संसद से चुनाव आयोग तक इंडिया ब्लाक का मार्च आज...पुलिस ने कहा अभी तक कोई अनुमति नहीं
विपक्ष के लोग चुनाव आयोग तक पैदल मार्च निकालने की तैयारी कर रहे हैं;
नई दिल्ली। संसद से चुनाव आयोग तक इंडिया ब्लाक मार्च पर पुलिस ने कहा कि अभी तक कोई अनुमति नहीं है। विपक्ष का कहना है कि भाजपा के साथ मिलकर चुनाव आयोग वोटों की चोरी कर रहा है। उसका यह भी कहना है कि बिहार में मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) मतदाताओं के हित के बजाय अहित कर रहा है। एसआईआर के चलते राज्य से लाखों की संख्या में मतदाताओं के मताधिकार छीने गए हैं।
कोई अनुमति नहीं मांगी गई
वोटों की हेराफेरी के आरोपों को लेकर विपक्षी दलों का इंडिया गठबंधन सोमवार को मार्च निकालने वाला है। इस पर दिल्ली पुलिस ने कहा है कि मार्च के लिए अभी तक कोई अनुमति नहीं मांगी गई है। विपक्षी सांसद सुबह 11:30 बजे संसद भवन स्थित मकर द्वार से परिवहन भवन होते हुए निर्वाचन सदन (चुनाव आयोग) तक मार्च करेंगे। इस दौरान लोकसभा और राज्यसभा के करीब 300 विपक्षी सांसद संसद से निर्वाचन सदन तक मार्च करेंगे।
भाजपा के साथ मिलकर चुनाव आयोग पर वोटों की चोरी का आरोप
विपक्ष का कहना है कि भाजपा के साथ मिलकर चुनाव आयोग वोटों की चोरी कर रहा है। उसका यह भी कहना है कि बिहार में मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) मतदाताओं के हित के बजाय अहित कर रहा है। एसआईआर के चलते राज्य से लाखों की संख्या में मतदाताओं के मताधिकार छीने गए हैं। कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के जरिए चुनाव आयोग पर हेराफेरी का आरोप लगा चुके हैं। उन्होंने कर्नाटक की एक लोकसभा सीट के तहत एक विधानसभा सीट के तथ्यों के जरिए कई दावे किए थे और भाजपा-निर्वाचन आयोग की मिलीभगत का आरोप लगाया था।