भारत ने बड़े संकट के समय मेरी मां की जान बचाई है...शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद ने मोदी सरकार का जताया आभार
सजीब वाजेद ने भारत सरकार की सराहना की है।;
By : Aryan
Update: 2025-11-19 09:07 GMT
नई दिल्ली। बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना को मौत की सजा सुनाई गई है। फिलहाल शेख हसीना भारत में सुरक्षित हैं। भारत की तरफ से हसीना को इस तरह की सुरक्षा देने को लेकर शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद ने भारत सरकार की सराहना की है। उन्होंने कहा है कि वो इस मदद के लिए पीएम मोदी की सरकार के हमेशा आभारी रहेंगे।
भारत हमेशा से एक अच्छा दोस्त रहा है
अमेरिका के वर्जीनिया में रहने वाले सजीब ने वाजेद कहा कि भारत हमेशा से एक अच्छा दोस्त रहा है। भारत ने बड़े संकट के समय मेरी मां की जान बचाई है। यदि वो बांग्लादेश नहीं छोड़तीं, तो आजतक उग्रवादियों ने उनकी हत्या कर दी होती। इसलिए मैं अपनी मां की जान बचाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार प्रकट करता हूं।