भारत-यूएई मैच आज! संजू- रिंकू आउट, प्लेइंग-11 में इन दो खिलाड़ियों को मिला मौका, जानें संभावित प्लेइंग-11

Update: 2025-09-10 05:34 GMT

नई दिल्ली। एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत आज अपने अभियान की शुरुआत मेजबान संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ करेगा। भारत दुबई में यूएई के खिलाफ एशिया कप 2025 का दूसरा मुकाबला खेलेगा। टीम इंडिया मजबूत दावेदार मानी जा रही है। इस मैच में अभिषेक शर्मा और वरुण चक्रवर्ती प्रमुख खिलाड़ी होंगे। यह मुकाबला रात 8 बजे से शुरू होगा। इस मुकाबले पर सभी की नजर प्लेइंग इलेवन पर होगी।

कैसा रह सकता है पिच का मिजाज

बता दें कि दुबई की पिच हमेशा बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को बराबर मौके देती है। शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को स्विंग और मूवमेंट का फायदा मिल सकता है, जबकि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, स्पिनर्स का रोल अहम हो जाता है। मिडिल ओवरों में स्पिन गेंदबाज बल्लेबाजों को काफी परेशान कर सकते हैं।

कहां देख सकते है मैच

भारत में एशिया कप 2025 के सभी मुकाबलों का प्रसारण Sony Sports Network पर होगा। इसके अलावा फैंस इस मैच को Sony LIV ऐप पर लाइव देख सकते हैं।

संभावित प्लेइंग-11

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर)वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, अर्शदीप सिंह

यूएई: मोहम्मद वसीम (कप्तान), राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), मोहम्मद फारूक, अलीशान शराफू, मोहम्मद ज़ोहेब, आसिफ खान, हर्षित कौशिक, हैदर अली, सगीर खान, जुनैद सिद्दीकी, मोहम्मद रोहिद।

Tags:    

Similar News