एजबेस्टन में पहली बार जीत से भारतीय टीम 7 कदम दूर, बल्लेबाजों के बाद गेंदबाज ने दिखाया दम

पांचवें दिन का खेल बाकी, बारिश का भी साया;

By :  Aryan
Update: 2025-07-06 06:32 GMT

नई दिल्ली। एजबेस्टन में पहली बार जीत से भारतीय टीम 7 कदम दूर है। दूसरे टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों के बाद गेंदबाज ने दम दिखाया है। सीरीज को एक-एक से बराबरी करने के लिए भारत को यह टेस्ट मैच जीतना पड़ेगा। इंग्लैंड की टीम अभी भी 500 से अधिक रनों से पीछे है। इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट के आउट होने के बाद टीम पर संकट के बादल आ गए हैं। 

सचिन एंडरसन ट्रॉफी एक मैच जीत चुकी है इंग्लैंड 

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज को सचिन एंडरसन ट्रॉफी का नाम दिया गया है। टूर्नामेंट के पहले मैच में इंग्लैंड ने भारतीय क्रिकेट टीम को 5 विकेट से हराया था। दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान शुभम गिल के दोहरे शतक के बदौलत भारतीय टीम 500 से अधिक रनों तक पहुंच सकी थी। जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी करीब 400 रन तक ही पहुंची थी। भारतीय टीम ने करीब 180 रनों की बड़ा हासिल की थी। 

चौथे दिन इंग्लैंड के गिरे तीन विकेट 

भारतीय टीम ने 180 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद अपनी दूसरी पारी में 400 से अधिक का स्कोर किया था। भारत के पास करीब 600 रनों की भारत हो गई थी। अपनी दूसरी पारी खेलने आई इंग्लैंड की टीम चौथे दिन ही तीन विकेट गाव चुकी है। जिसमें जो रूट का बड़ा विकेट भी शामिल है। इंग्लैंड के सात बल्लेबाज आने बाकी हैं।

Tags:    

Similar News