IPL 2025: ‘वानखेड़े में न हो ये मैच...’ दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक ने बीसीसीआई से की मांग, जानें क्या है वजह

पार्थ जिंदल ने बीसीसीआई से मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबले वानखेड़े की जगह किसी अन्य स्टेडियम में कराने का अनुरोध किया है;

By :  Divyanshi
Update: 2025-05-21 09:08 GMT

IPL 2025: आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने बीसीसीआई को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने बीसीसीआई से मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले मुकाबले को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की जगह किसी अन्य स्टेडियम में कराने का अनुरोध किया है।

ऐसा क्यों बोले पार्थ जिंदल?

दरअसल, दिल्ली की टीम के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने मैच वेन्यू शिफ्ट करने की मांग इसलिए की है क्योंकि मुंबई में खराब मौसम की वजह से यह मैच रद्द हो सकता है। बता दें कि दिल्ली को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए यह बेहद अहम मैच है, अगर यह रद्द होता है तो दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा नुकसान होगा।

दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के पास अभी 13 अंक हैं। अपने बाकी दोनों मैचों को जीतकर वह प्लेऑफ में पहुंच सकते हैं। लेकिन आज का मुकाबला हारने से वह प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएंगे।

वहीं, दूसरी ओर अगर मैच रद्द होता है, तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा। जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के 14 और मुंबई इंडियंस के पास 15 अंक होंगे। ऐसे में अगर मुंबई पंजाब से अपना अखिरी मैच भी जीत जाती है, तो वह प्लेऑफ में पहुंच जाएगी, चाहे दिल्ली और पंजाब के मैच नतीजे कुछ भी हों।

मैच चढ़ सकता है बारिश की भेंट

इसके चलते पार्थ जिंदल ने बीसीसीआई को पत्र लिखते हुए अनुरोध किया कि मुंबई में भारी बारिश का पूर्वानुमान है और इस बात की काफी संभावना है कि मैच बारिश की भेंट चढ़ जाएगा। तो जैसे आरसीबी और एसआरएस का मैच बेंगलुरु से हटाया गया, वैसे ही इस मैच को भी हटाया जाए, क्योंकि मुंबई में बारिश की भविष्यवाणी 6 दिन पहले से पता है।

Tags:    

Similar News