मोहब्बत बड़ी या बेटी...? दो साल की बच्ची प्रेम संबंध में बाधा बनी तो मां ने प्रेमी के साथ मिलकर कर दिया कत्ल, मामला जानकर कहेंगे हे राम!
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बच्ची का शव लगभग सड़-गल चुका था।;
मेडक। दुनिया में मां-बच्चे का रिश्ता सबसे विश्वनीय और प्रेम से भरा होता है। हर कोई मां की ममता की मिसाल देता है। लेकिन कौन सोच सकता है कि अब इस रिश्ते में भी ना प्यार है, ना भावना। तेलंगाना के मेडक जिले से एक झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल शिवारामपेट मंडल के शेबाशपल्ली गांव में मां और उसके प्रेमी ने मिलकर अवैध संबंधों में बाधा बन रही दो साल की बच्ची हत्या कर दी।
प्रेमी के लिए 6 साल की बेटी को मारा
बता दें कि घटना का खुलासा तब हुआ जब आरोपी ममता के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने शिकायत मिलने के तुरंत बाद सुराग जुटाए और आरोपियों को आंध्र प्रदेश स्थित नरसरापेट से ट्रेस कर पकड़ा। आरोपी ममता और उसके प्रेमी फैयाज को मेडक वापस लाया गया। पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना गुनाह कबूल किया। दरअसल मां के अवैध संबंध में बच्ची अड़चन बन रही थी।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
जानकारी के मुताबिक पूछताछ के बाद पुलिस ने बच्ची के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बच्ची का शव लगभग सड़-गल चुका था।
पुलिस ने की कार्रवाई ?
मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और हर एंगल से मामले की तहकीकात की जा रही है। इस घटना ने से मां-बच्चे के अटूट रिश्ते पर सवाल खड़े कर दिए है। गांव के लोग गुस्से में हैं और वहां शोक का माहौल बना है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपियों को आंध्र प्रदेश से पकड़ लिया और पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।