Trump-Musk: ‘कुछ ज्यादा ही हो गया’... ट्रंप के साथ विवाद पर एलन मस्क ने जताया अफसोस, जानें क्या कहा
हाल ही दोनों ने एक-दूसरे पर कई आरोप लगाते हुए सरकारी और कारोबारी रिश्ते खत्म करने की धमकियां तक दे दीं थी;
नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और बीजनेस टाइकून एलन मस्क के बीच हाल ही में जमकर विवाद हुआ। दोनों ने एक-दूसरे पर कई आरोप लगाते हुए सरकारी और कारोबारी रिश्ते खत्म करने की धमकियां तक दे दीं थी। लेकिन अब ट्रंप-मस्क के बीच विवाद सुलझता दिख रहा है। दरअसल, एलन मस्क ने इस सिलसिले में ट्वीट करते हुए अपनी टिप्पणियों पर अफसोस जताया है।
मस्क ने क्या कहा?
राष्ट्रपति ट्रंप के साथ विवाद के बाद एलन मस्क ने आज सोशल मीडिया पर इसे लेकर एक और पोस्ट किया है। मस्क ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, “मुझे पिछले हफ्ते राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में अपनी कुछ पोस्ट पर पछतावा है। वो बहुत ज्यादा ही हो गया था।”
क्या था विवाद?
एलन मस्क और ट्रंप के बीच विवाद तब गहरा गया जब मस्क ने DOGE के चीफ के पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद मस्क ने ट्रंप के खर्च और टैक्स कटौती वाले विधेयक की कड़ी आलोचना की। इस पर ट्रंप ने मस्क को जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने एलन को इस बिल के बारे में बताया था, खासकर इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी में कटौती की बात, लेकिन मस्क ने एक्स पर पलटवार करते हुए कहा कि यह बिल उन्हें कभी दिखाया ही नहीं गया।
इसके अलावा, मस्क ने एक्स पर ट्रंप के इंपीचमेंट (महाभियोग) का समर्थन करते हुए एक पोस्ट किया था, हालांकि उसे बाद में डिलीट कर दिया। बात इतनी बढ़ गई थी कि मस्क ने ट्रंप के जेफरी एपस्टीन से पुराने संबंधों का भी जिक्र किया, जिसे ट्रंप ने पुराना और झूठा मुद्दा बताया।
विवाद बढ़ा और ट्रंप ने धमकी दी कि वे मस्क की कंपनियों खासकर SpaceX के साथ सरकारी ठेकों और सब्सिडी खत्म करने पर विचार कर सकते हैं। एक इंटरव्यू में ट्रंप ने यह तक कह दिया कि मुझे लगता है अब हमारा रिश्ता खत्म हो गया है। ट्रंप ने मस्क को ये भी धमकी दी कि अगर एलन मस्क डेमोक्रेटिक उम्मीदवारों को फंडिंग करते हैं, खासकर उन उम्मीदवारों को जो रिपब्लिकन पार्टी के टैक्स बिल का विरोध कर रहे हैं, तो उसके गंभीर परिणाम होंगे।