स्मृति मंधाना की शादी टलने पर जेमिमा रोड्रिग्स ने लिया बड़ा फैसला, इस टी20 लीग में नहीं लेंगी हिस्सा, जानें क्या कहा

Update: 2025-11-27 08:22 GMT

नई दिल्ली। भारतीय महिला टीम की स्टार ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना की शादी 23 नवंबर को पलाश मुच्छल से होने वाली थी। लेकिन स्मृति के पिता की तबियत अचानक बिगड़ने से दोनों की शादी कैंसल हो गई। हालांकि शादी में टीम इंडिया की कई महिला खिलाड़ी पहुंची हुई थी। जिसमें एक नाम जेमिमा रोड्रिग्स का भी शामिल था। वहीं स्मृति की खास दोस्तों में एक जेमिमा ने इस मौके पर उनका इस मुश्किल समय में साथ देने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है।

वह वापस न आ पाने से निराश हैं

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही महिला बिग बैश लीग के मौजूदा सीजन में जेमिमा रोड्रिग्स ब्रिस्बेन हीट टीम का हिस्सा थी, जिसमें महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के खत्म होने के बाद वह इसमें हिस्सा लेने के लिए पहुंची थी। जेमिमा ने स्मृति की शादी में शामिल होने के लिए देश वापस लौटी थी, जिसके बाद उन्हें फिर ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होना था। हालांकि यहां आने के बाद अचानक हालात में हुए बदलाव को देखते हुए जेमिमा ने स्मृति के साथ इस मुश्किल समय में रहने का फैसला लिया। हम स्मृति के पिता के जल्द ठीक होने की कामना करते हैं और उनके परिवार को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता है। जेमी ने बताया कि वह वापस न आ पाने से निराश हैं और उन्होंने क्लब और हीट के फैंस को हालात को समझने के लिए उनकी तारीफ की है।

जेमिमा ने स्मृति साथ रहने का फैसला लिया

इसको लेकर जेमिमा ने ब्रिस्बेन हीट की फ्रेंचाइजी से रिक्वेस्ट की थी कि उन्हें बाकी के चार मैचों के लिए वापस ना बुलाया जाए जिसे फ्रेंचाइजी ने स्वीकार कर लिया। जेमिमा रोड्रिग्स को लेकर ब्रिस्बेन हीट के सीईओ टैरी सेवनसन की तरफ से जारी किए गए बयान में उन्होंने बताया कि स्मृति मंधाना के पिता की अचानक तबियत खराब होने के बाद जेमिमा ने इस मुश्किल समय में उनके साथ रहने का फैसला लिया है। इस वजह से वह WBBL 2025 सीजन के बाकी बचे मैचों में हिस्सा नहीं लेंगी। हमने उनके हिस्सा नहीं लेने की रिक्वेस्ट को मान लिया है जिससे अब वह भारत में ही रहेंगी। 

Tags:    

Similar News