J&K Rajya Sabha Elections: बीजेपी ने अपने तीन उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान! NC चौथी सीट के लिए इस पार्टी से कर रही बात...

जम्मू- कश्मीर इकाई में राज्यसभा की सीट पर 24 अक्टूबर को चुनाव होगा।;

By :  Aryan
Update: 2025-10-12 08:29 GMT

जम्मू। जम्मू कश्मीर में राज्यसभा की चार सीटों पर चुनाव होने वाला है। राजनीतिक दलों ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है। भाजपा ने द्विवार्षिक चुनाव के हेतू आज यानी रविवार को अपने तीन उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। बता दें कि चुनाव आयोग के द्वारा चार सीटों के लिए तीन अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी की गई हैं।

बीजेपी ने तीन उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान

बीजेपी ने पहली अधिसूचना के तहत एक राज्यसभा सीट के लिए गुलाम मोहम्मद मीर को उम्मीदवार बनाया है, दूसरी अधिसूचना के अंतर्गत राकेश महाजन को उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं, तीसरे अधिसूचना में सतपाल शर्मा के नाम का ऐलान किया है।

जम्मू-कश्मीर इकाई में राज्यसभा के सीट पर 24 अक्टूबर को होगा चुनाव

दरअसल, चुनाव आयोग ने चार सीटों के लिए तीन अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी की हैं। जम्मू- कश्मीर इकाई में राज्यसभा की सीट पर 24 अक्टूबर को चुनाव होगा। जानकारी के मुताबिक, विधानसभा में अपनी संख्या के आधार पर नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन को तीन सीटों पर बढ़त हासिल है, जबकि बीजेपी को एक सीट पर बढ़त मिली है। लेकिन बीजेपी की नजरें तीन सीटों पर टिकी हैं।

बीजेपी के ऐलान के बाद से चुनाव का रंग हुआ अलग

भाजपा के इस फैसले से चुनावी रंग अलग हो गया है। सूत्रों के मुताबिक, भाजपा अपने उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाने की कवायद जल्द शुरू करेगी। वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस और NC भी अपने विधायकों के नामों पर मंथन कर रही है।

सीटों के समीकरण पर एक नजर

दरअसल जम्मू-कश्मीर विधानसभा में कुल 90 सदस्य हैं, जिनमे NC के 41 विधायक हैं। उसमें बीजेपी के 28, कांग्रेस के 6, पीडीपी के 3, माकपा, जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस और आम आदमी पार्टी के 1-1 एवं 7 निर्दलीय विधायक हैं। वहीं, अभी दो सीटें खाली हैं। राज्यसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और बीजेपी के बीच मुकाबला केवल दो सीटों के लिए है।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में होने वाले चुनाव को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कहा था कि चौथी सीट के लिए कांग्रेस के साथ बातचीत चल रही है।


Tags:    

Similar News