JNV: नवोदय विद्यालय में एडमिशन के सपने को पूरे करने का सुनहरा मौका, 11वीं में एडमिशन के लिए 10 अगस्त तक करें आवेदन

नवोदय विद्यालय समिति ने सत्र 2025-26 के लिए 11वीं कक्षा में रिक्त सीटों पर एडमिशन के लिए आवेदन मांगे हैं। जिसमे जन्मतिथि 1 जून 2008 से 31 जुलाई 2010 के बीच होनी चाहिए;

Update: 2025-07-31 07:33 GMT

नई दिल्ली। यदि आप भी जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) में पढ़ाई करने के लिए इच्छुक है, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल नवोदय विद्यालय में सत्र 2025-26 में 11वीं कक्षा में रिक्त सीटों पर एडमिशन का मौका मिल गया है। नवोदय विद्यालय समिति ने कहा है कि एडमिशन के लिए 10 अगस्त तक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड में आवेदन कर दिए हैं।

कौन से छात्र कर सकते हैं आवेदन?

जन्मतिथि 1 जून 2008 से 31 जुलाई 2010 के बीच होनी चाहिए (दोनों दिन शामिल)। छात्र ने सत्र 2024-25 में उसी जिले के किसी मान्यता प्राप्त स्कूल (CBSE या राज्य बोर्ड से संबद्ध) से 10वीं पास की हो, जहां का JNV स्थित है। छात्र को 10वीं में कम से कम 60% अंक (प्रथम श्रेणी) प्राप्त हुए हों। अगर छात्र विज्ञान स्ट्रीम चुनना चाहता है, तो विज्ञान विषय में भी 60% या उससे अधिक अंक जरूरी हैं। गणित विषय चुनने वालों के लिए, 10वीं में गणित में 60% या उससे अधिक अंक होना जरूरी है।

नामांकन का आधार

इस प्रवेश प्रक्रिया में कोई प्रवेश परीक्षा नहीं होगी। छात्रों के 10वीं कक्षा के अंकों के आधार पर ही नामांकन किया जाएगा। यानी यह पूरी तरह मेरिट आधारित एडमिशन प्रक्रिया होगी।

कक्षा 11वीं के लिए अप्लाई करने का तरीका जानें

1. सबसे पहले नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं।

2. इसके बाद होमपेज पर, "Admission Notification" के तहत उपलब्ध "Admission" पर क्लिक करें।

3. इसके बाद “Click here to register through online portal for class XI lateral एंट्री admission for the session 2022-23” ऑप्शन के साथ में दिए डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करें।

4. ऐसा करने के साथ ही आपको एक नए वेबपेज स्क्रीन पर दिखाई देगा।

5. यहां अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें।

6. इसके बाद आवेदन पत्र भरें।

7. फिर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।

8. अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें ( यदि कोई हो)।

9. अंत में आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका एक प्रिंटआउट लें।

Tags:    

Similar News