कंगना रनौत भड़की राहुल गांधी पर, कहा- उन्हें गद्दी नहीं मिलेगी तो हर काम में दखल देंगे
हमने अंतरिक्ष को लेकर बहुत नोट्स बनाए थे, लेकिन चर्चा नहीं हो पाई;
नई दिल्ली। बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव आयोग ने उन्हें मतदाताओं का अपमान के लिए फटकार लगाई है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने वोट चोरी का आरोप जिन पर भी लगाया है, उन सबका अपमान किया है।
कंगना ने कहा
कंगना ने कहा कि, आपलोग समझ सकते हैं कि अगर राहुल गांधी को सत्ता नहीं मिलती है तो ये कोई काम नहीं होने देते हैं। इनके पास जब अवसर था, तब इन्होंने भ्रष्टाचार फैलाया, अब इनका यही है कहना कि हमें सत्ता नहीं मिलेगी तो हम हर जगह रायता फैलाएंगे। आगे कंगना रनौत ने कहा कि आज जब देश प्रगति कर रहा है, तब विपक्ष को बुरा लग रहा है। जनता सबकुछ देखती है, यही कारण है कि विपक्ष चुनाव नहीं जीत सकता है। उनका मकसद यही है कि हमें अगर गद्दी नहीं मिलती है तो हम काम में दखल देंगे।
एफिडेविट फाइल करना चाहिए था
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर जो भी इल्जाम लगाए हैं, उनको आयोग ने कहा है एफिडेविट फाइल करने के लिए और लिखित में शिकायत देने, तभी केस हो पाएगा, लेकिन इन्होंने ये भी नहीं किया। अब ऐसे में इस पर हम क्या कह सकते हैं। देश के पास बहुत काम है, अंतरिक्ष में भारतीय शख्स जाकर लौटे हैं, लेकिन इसके बावजूद आज भी इन्होंने संसद नहीं चलने दिया है। हमने अंतरिक्ष को लेकर बहुत नोट्स बनाए थे, लेकिन चर्चा नहीं हो पाई।