Karur Rally Stampede: PM मोदी ने जताया दुख, CM स्टालिन बोले- तमिलनाडु का सिर झुकने नहीं दूंगा

टीवीके मुख्य अभिनेता विजय ने कहा कि प्रियजनों को खोने के महान दुख के बीच, अपने हृदय की पीड़ा व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं।;

By :  Aryan
Update: 2025-09-28 07:23 GMT

तमिलनाडु। तमिलनाडु के करूर में टीवी के प्रमुख और अभिनेता विजय की रैली में भगदड़ मच गई। बता दें कि इस घटना में अब तक 39 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है। पीएम नरेंद्र मोदी और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन समेत कई सामाजिक और राजनीतिक हस्तियों ने इस हादसे पर दुख जताया है।

पीएम मोदी ने कहा

पीएम मोदी ने कहा कि तमिलनाडु के करूर में एक राजनीतिक रैली के दौरान हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना बेहद दुखद है। उन्होंने कहा कि मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं इस कठिन समय में उन्हें शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं। इसके साथ ही सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

तमिलनाडु का सिर नहीं झुकने दूंगा

राज्य के सीएम एमके स्टालिन ने कहा कि मैं तमिलनाडु का सिर नहीं झुकने दूंगा। करूर से आ रही खबर चिंताजनक है। मैंने पूर्व मंत्री वी सेंथिलबालाजी और जिला कलेक्टर से संपर्क किया है, जिससे भगदड़ के दौरान बेहोश हुए एवं अस्पताल में भर्ती हुए लोगों का फौरन इलाज किया जा सके। उन्होंने कहा कि मैंने वहां के एडीजीपी से भी बात की है कि वे अतिशीघ्र स्थिति सुधारने के लिए कदम उठाएं।

टीवीके मुख्य अभिनेता विजय ने सोशल मीडिया पर लिखा

टीवीके मुख्य अभिनेता विजय ने सोशल मीडिया लिखा कि जिस तरह से कल करुर में जो हुआ, उसके बारे में सोचकर कल्पना के परे, मेरा हृदय और मन गहरे भार से भर गया है। हमारे प्रियजनों को खोने के महान दुख के बीच, अपने हृदय की पीड़ा व्यक्त करने के लिए मेरे पास  शब्द नहीं हैं। मैं यह भी आश्वस्त करता हूं कि हमारा तमिलागा वेत्त्री कजगम अपने उपचाराधीन प्रियजनों को सभी आवश्यक समर्थन प्रदान करने में दृढ़ रहेगा। भगवान की कृपा से, आइए हम सब मिलकर इससे उबरने का प्रयास करें।

भाकपा ने की जांच रिपोर्ट पेश करने की मांग

भाकपा महासचिव डी. राजा ने करुर भगदड़ पर कहा कि मैं टीवीके द्वारा आयोजित राजनीतिक रैली में करूर में हुई भगदड़ से बहुत स्तब्ध और दुखी हूं। लोगों की सुरक्षा और उनके लिए व्यवस्था से समझौता नहीं किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री वहां पहुंचे हैं और उन्होंने वित्तीय सहायता, मुआवज़ा, चिकित्सा देखभाल के अलावा लोगों की हर संभव मदद की घोषणा की है। उन्होंने मामले की जांच के लिए आयोग भी नियुक्त किया है। इसकी जांच होनी चाहिए, जितनी जल्दी हो सके रिपोर्ट सामने आनी चाहिए और जो लोग जिम्मेदार हैं उन्हें जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।


Tags:    

Similar News