कीर्ति कुल्हारी ने नए साल पर रिलेशनशिप का ऐलान कर फैंस को दिया तोहफा! 40 की एक्ट्रेस अपने से छोटे एक्टर के प्यार में पड़ी

Update: 2026-01-02 09:40 GMT



मुंबई। बॉलीवुड में शादी और तलाक की खबरें आम है। इन कपल के बारे में कभी कोई सोच नहीं सकता है उनका भी तलाक हो जाते हैं। तो वहीं कई बार बेमेल जोड़ी भी बनती हुई दिखती है। जहां कपल के बीच सालों का एजगेप होता है। जिससे फैंस को झटका भी लग जाता है। वहीं एक ऐसी ही खबर सामने आई है। दरअसल, एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी को तलाक के बाद फिर से प्यार में पड़ गई है।


बता दें कि 16 साल से इंडस्ट्री में अपने काम को लेकर चर्चा में बनी रहने वाली ये हसीना कई फिल्मों और सीरीज में नजर आ चुकी हैं। एक्ट्रेस ने 2016 में शादी की थी, लेकिन 2021 में उनका तलाक हो गया। अब उन्हें दूसरी पर प्यार हुआ है। एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी ने 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' के को-एक्टर राजीव सिद्धार्थ के साथ अपने रिलेशनशिप की घोषणा की है।


बता दें कि एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी जिंदगी के कुछ खूबसूरत पलों की झलक देखने को मिलेगी। कीर्ति कुल्हारी का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी कई तस्वीरें और वीडियो हैं। उन्होंने वीडियो को कैप्शन दिया कि तस्वीर हजार शब्दों के बराबर होती है… #happynewyear happy2026 सभी को…'


वहीं नए साल के मौके पर दोनों ने इंस्टाग्राम पर साथ में अपनी रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते हुए अपने रिश्ते पर खुद मुहर लगा दी है। कीर्ति कुल्हारी और राजीव सिद्धार्थ ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है। हालांकि, कीर्ति कुल्हारी और राजीव सिद्धार्थ की डेटिंग अफवाहें कुछ समय से काफी ज्यादा चर्चा में है।


लेकिन कृति ने 7 नवंबर, 2025 को राजीव सिद्धार्थ संग सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीर शेयर की, जिसने इन अफवाहों को और हवा दी। तस्वीर में, वह अपना सिर राजीव के कंधे पर रखे हुए हैं। एक्ट्रेस ने इस तस्वीर को कैप्शन दिया कि #paininmyneck और मेरे #icepack rajeevsiddhartha के साथ।


वहीं कृति कुल्हारी की दूसरी तस्वीर में दोनों एक-दूसरे का हाथ कसकर पकड़े हुए दिख रहे हैं। उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा है, 'अच्छा समय बिताओ, प्यार। जब तक हम फिर से न मिलें।

Tags:    

Similar News