Kolkata: ईडी छापेमारी विवाद को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू, पिछली बार इस वजह से टल गई थी तारीख...

ईडी ने अपनी याचिका में दावा किया है कि इस घटना में राज्य के सर्वोच्च राजनीतिक नेतृत्व की सीधी भागीदारी थी, इसके साथ ही पुलिस बल का दुरुपयोग हुआ है।

Update: 2026-01-14 09:00 GMT

कोलकता। पश्चिम बंगाल में ईडी की छापेमारी से जुड़े विवाद पर कलकत्ता हाईकोर्ट में आज यानी बुधवार को सुनवाई हो रही है। कोर्ट में बहुत कम लोगों को जाने की इजाजत  दी गई है। बता दें कि इससे पहले इस मामले की टल गई थी। क्योंकि कोर्ट परिसर में भारी भीड़ एकत्रित हो गई थी। इस कारण 9 जनवरी को कोर्ट ने सुनवाई को स्थगित कर दिया था। 

ईडी ने कहा

जानकारी के अनुसार, ईडी ने अपनी याचिका में दावा किया है कि इस घटना में राज्य के सर्वोच्च राजनीतिक नेतृत्व की सीधी भागीदारी थी, इसके साथ ही पुलिस बल का दुरुपयोग हुआ है। एजेंसी ने कोर्ट से अनुरोध किया है कि वह सीबीआई को एफआईआर दर्ज करने और मुख्यमंत्री सहित सभी संलिप्त व्यक्तियों की भूमिका की जांच करने का निर्देश दे। एजेंसी के मुताबिक सीबीआई की जांच होनी चाहिए, क्योंकि कलकत्ता हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट दोनों ने का कहना है कि जहां राज्य में ऊंचे और शक्तिशाली लोग संज्ञेय अपराधों को करने में शामिल होते हैं। इसलिए जांच सीबीआई को ट्रांसफर कर दी जानी चाहिए।

टीएमसी एसआईआर के खिलाफ है

वहीं, इस मामले में टीएमसी ने I-PAC पर ईडी की छापेमारी के खिलाफ कलकत्ता हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। टीएमसी का कहना है कि याचिकाकर्ता टीएमसी बंगाल में एसआईआर के खिलाफ आवाज उठा रही है और विरोध कर रही है। इसलिए ईडी टीएमसी के पॉलिटिकल स्ट्रैटेजी ऑफिस (I-PAC) और को-फाउंडर के घर पर तलाशी और जब्ती कर रही है।

Tags:    

Similar News