कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन इस खास जगह पर स्टेबिन बेन के साथ लेंगी साथ फेरे! जानें कब है शादी
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन व अभिनेत्री नूपुर सेनन अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। जहां एक तरफ कृति सेनन अपनी पर्सनल लाइफ को काफी छिपाकर रखती है तो वहीं इससे अलग नूपुर अपनी निजी लाइफ को लेकर इस वक्त छाई हुई है। हालांकि नूपुर ने कभी भी अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलकर कुछ भी न कहा हो, लेकिन उन्हें अक्सर ही सिंगर स्टेबिन बेन के साथ देखा जाता है।
पिछले कुछ वक्त से दोनों की शादी को लेकर भी चर्चाएं चल रही हैं। लेकिन अब नूपुर और स्टेबिन बेन की शादी की तारीफ और स्थान को लेकर पुख्ता जानकारी सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार नूपुर सेनन और सिंगर स्टेबिन जनवरी में शादी के बंधन में बंध जाएंगे। कहा जा रहा है कि नूपुर और स्टेबिन 11 जनवरी 2026 को उदयपुर में शादी करेंगे। अभी तक दोनों की शादी को लेकर अलग-अलग खबरें आ रही थीं और तारीख को लेकर कुछ भी कंफर्म नहीं था।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, शादी की रस्में 9, 10 और 11 जनवरी को तीन दिनों तक चलेंगी। जिसमें मुख्य समारोह 11 जनवरी को होगा। वहीं उदयपुर में हाल के वर्षों में कई हाई-प्रोफाइल हस्तियों की शादियां हुई हैं, लेकिन इस बार समारोह काफी हद तक निजी रहने की उम्मीद है। इसमें फिल्म और संगीत जगत के सीमित लोग ही शामिल होंगे। नूपुर और स्टेबिन शादी को निजी रखना चाहते थे।
यह समारोह बड़े पैमाने पर फिल्म जगत के लोगों के जमावड़े से कहीं अधिक परिवार और पुराने दोस्तों के बीच होगा। समारोह के दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी रहेगी। सूत्रों की मानें तो 11 जनवरी को शादी के बाद 13 जनवरी को मुंबई में एक रिसेप्शन दिया जाएगा। इसमें फिल्म जगत के कई सितारों के शामिल होने की उम्मीद है।
स्टेबिन और नूपुर सेनन अक्सर साथ में देखे जाते हैं। लेकिन दोनों ने कभी भी खुलकर अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया। लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि मेरा और नूपुर का रिश्ता बहुत ही शानदार है। हम एक-दूसरे के बहुत करीब हैं। मैंने उसके साथ बहुत समय बिताया है और मुझे नहीं लगता कि मेरा किसी और के साथ ऐसा रिश्ता है।