77 साल की उम्र में लालू यादव ने नहीं छोड़ी COMEDY! मोदी के पूर्णिया दौरे पर ली चुटकी... 'जुमला सुनाने बिहार कब आओगे?'
पीएम मोदी बिहार में पूर्णिया हवाई अड्डा का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ हजारों करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।;
पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को बिहार के दौरे पर जा रहे है। जहां हजारों करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। साथ ही पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे ऐसे में सियासी हलचल तेज हो गई है। वहीं 77 साल की उम्र में आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने कॉमेडी नहीं छोड़ी है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि पीएम मोदी आखिर जुमला सुनाने के लिए फिर कब आ रहे हैं।
लालू प्रसाद यादव ने शेयर की तस्वीर
बता दें कि आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अपने एक्स हैंडल पर पीएम मोदी की तस्वीर शेयर की है, जिस पर कैप्शन में लिखा है, 'जुमला सुनाने बिहार कब आओगे?' इससे पहले भी लालू समेत आरजेडी के कई बड़े नेता प्रधानमंत्री के बिहार दौरे से पहले इसी तरह के पोस्ट कर चुके है। तेजस्वी यादव ने इसी तरह का पोस्ट किया था।
15 सितंबर को बिहार दौरे पर पीएम
जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी 15 सितंबर को पूर्णिया दौरे पर हैं। जहां वह पूर्णिया हवाई अड्डा का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ हजारों करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। जिसका बाद पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। जहां उनके साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अन्य मंत्री भी मौजूद रहेंगे।