देर रात उर्फी जावेद के घर की कुंडी खटखटाते रहे नेता जी के लोग, थाने में अभिनेत्री ने सुनाई अपनी यह व्यथा...
मुंबई। उर्फी जावेद अपनी बेबाकी और अतरंगी ड्रेस के लिए जानी जाती है। वहीं अभिनेत्री के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसने उर्फी को अंदर तक हिला दिया। दरअसल, सोमवार की रात किसी बुरे सपने से कम नहीं थी। आधी रात को उनके घर के बाहर जो ड्रामा हुआ, उसने न केवल उनकी नींद उड़ा दी, बल्कि उन्हें सुबह-सुबह पुलिस स्टेशन जाने पर मजबूर कर दिया।
उर्फी ने ‘खौफनाक अनुभव’ का खुलासा करते हुए बताया है कि कैसे कुछ पड़ोसियों ने उनके साथ बदतमीजी की। उर्फी जावेद ने बताया कि घटना रात के करीब 3:30 बजे की है। उर्फी उस वक्त अपनी बहनों डॉली और आसफी के साथ घर पर थीं। अचानक उनके घर की डोरबेल लगातार बजने लगी।
उर्फी ने बताया कि लगभग 10 मिनट तक कोई लगातार घंटी बजाता रहा। जब मैंने बाहर जाकर देखा, तो एक शख्स खड़ा था जो मुझसे दरवाजा खोलने की जिद्द कर रहा था। वो जबरदस्ती अंदर आने की बात कह रहा था जबकि दूसरा शख्स कोने में खड़ा था। मैंने उन्हें वहां से जाने को कहा कि लेकिन वे टस से मस नहीं हुए। जब मैंने पुलिस बुलाने की धमकी दी, तब जाकर वे वहां से हटे।
हैरानी की बात यह है कि छेड़खानी और बदतमीजी करने वाले कोई बाहर के लोग नहीं, बल्कि उर्फी की ही बिल्डिंग के 13वें फ्लोर के रहने वाले लोग थे। उर्फी का आरोप है कि वे खुद को किसी राजनेता का करीबी बता रहे थे और पुलिस के सामने भी उनकी हेकड़ी कम नहीं हुई।
उर्फी का कहना है कि इन आरोपियों ने पुलिस के सामने भी उर्फी और उनकी बहनों से ‘निकल-निकल’ कहकर बात की और जब उर्फी पुलिस स्टेशन जा रही थीं, तब उन्होंने सुना कि वे लोग सिक्योरिटी गार्ड से CCTV फुटेज डिलीट करने की बात कर रहे थे। साथ ही आरोपी बार-बार ये कहते हुए नजर आ रहे थे कि वो बड़े नेताओं से जुड़े हैं और उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
उर्फी ने अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा कि जब कोई रात के 3 बजे आकर एक लड़की को दरवाजा खोलने के लिए मजबूर करे, तो ये बहुत डरावना है। मुझे अब अपने ही घर में असुरक्षित महसूस हो रहा है। सिर्फ उर्फी ने ही नहीं बल्कि उनकी बहन डॉली ने भी सोशल मीडिया पर मुंबई की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।
उर्फी जावेद ने इस मामले में मुंबई के दादाभाई नौरोजी पुलिस स्टेशन में एनसी दर्ज कराई है। उन्होंने अपनी हाउसिंग सोसाइटी को भी लिखित शिकायत दी है। उर्फी ने इस पूरे मामले को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि जब लड़कियां अकेली रहती हैं, तो इस तरह की घटनाएं उन्हें बुरी तरह डरा देती हैं।