अमेरिका में लंबा शटडाउन खत्म, राष्ट्रपति ट्रंप ने किए विधेयक पर हस्ताक्षर

अमेरिका में सरकारी कामकाज बंद करने का इतिहास पुराना रहा है;

By :  Aryan
Update: 2025-11-13 05:09 GMT

नई दिल्ली। अमेरिका के इतिहास के सबसे लंबे शटडाउन को आज यानी गुरुवार को समाप्त कर दिया गया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे हटाने वाले एक विधेयक पर हस्ताक्षर कर इसकी घोषणा की। दरअसल अमेरिकी सीनेटर यानी सांसदों ने भी इसे समाप्त करने वाले विधेयक को मंजूरी दे दी है। अब दोबारा से सभी विभागों में कामकाज हो सकेगा।

अब तक का सबसे लंबा शटडाउन रहा

अमेरिका में सरकारी कामकाज बंद करने का इतिहास पुराना है, जो कि 1980 के बाद से जारी है। जानकारी के अनुसार, अब तक देश में 15 बार शटडाउन हो चुका है। अगर साल 1980, 1981, 1982, 1983, 1984,1986, 1990, 1995 और 2018 में 1से 5 दिन का शटडाउन हुआ है। सबसे लंबा शटडाउन भी डोनाल्ड ट्रंप के समय 2018 में हुआ। उस वक्त 35 दिन बंद का शटडाउन था। बिल क्लिंटन के समय 1995 में 21 दिन और बराक ओबामा के समय 2013 में 16 दिन शटडाउन था।

अमेरिका में शटडाउन की वजह

अमेरिका की विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी चाहती थी कि स्वास्थ्य बीमा की सब्सिडी बढ़ाई जाए और ट्रंप के बिग ब्यूटीफुल विधेयक में शामिल स्वास्थ्य व्यय में कटौती के फैसले को पलट दिया जाए। लेकिन सत्तारूढ़ रिपब्लिकन पार्टी के अनुसार इससे सरकारी खर्च बढ़ जाता और दूसरे काम प्रभावित हो जाते। जब सहमति बनाने के लिए दोनों पार्टियों के नेताओं ने बैठक की, तो भी नतीजा कुछ नहीं निकला था। इसके बाद व्यय विधेयक पर मतदान हुआ। विधेयक के समर्थन में 55 वोट पड़े, जो बहुमत 60 से कम थे।


Tags:    

Similar News