लव-सेक्स और धोखा...लव गैंग का गुरु लड़कियों को जाल में इस तरह से फंसाता था, जानें सेक्स की दवाओं का उपयोग किसके लिए करता था...
इस मामले में एसीपी वेव सिटी ने पीड़िता को जांच का आश्वासन दिया है।;
गाजियाबाद। युपी के गाजियाबाद जिले से सनसनी फैलाने वाली खबर सामने आ रही है। इस मामले में मोहित चौधरी नामक युवक पर कई लड़कियों को प्यार के जाल में फंसाने का आरोप लगा है। बता दें कि युवक लड़कियों का शारीरिक शोषण करने के बाद उसे धोखा देता था। पीड़िता ने वेव सिटी क्षेत्र की एसीपी प्रिया श्रीपाल को शिकायत की अर्जी लगाकर न्याय की मांग की है।
नोएडा में मिले थे दोनों
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित युवती क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र की निवासी है। उसने बताया कि उन दोनों की मुलाकात साल 2022 में नोएडा की एक निजी कंपनी में काम के दौरान थी। मोहित ने प्यार का जाल फैलाकर उसे अपने फ्लैट पर बुलाया था। उसके बाद कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर युवती को बेहोश कर दिया। इसके बाद बिना सहमति के शारीरिक संबंध भी स्थापित किये। उसके बाद लड़की को शादी का झांसा देकर उन्हें चुप करा दिया।
मोहित था शादी-शुदा
बता दें कि मोहित ने दीपा से हिंदू रीति से शादी भी की, उसमें परिवार ने लगभग 10 लाख रुपये खर्च किए। शादी के कुछ समय बाद अचानक दीपा को पता चला कि मोहित पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। उसकी पहली पत्नी ने दीपा के घर में घुसकर मारपीट की, जबकि मोहित ने अवैध हथियार दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी।
सेक्स की दवाएं यूजकर लड़कियों को फंसाता है
पीड़िता ने आरोप लगाया कि मोहित ने शादी के बहाने उससे गहने, नकदी और 5 लाख रुपये भी हड़प लिए। इस दौरान युवती गर्भवती हुई और एक बेटे को जन्म दिया। लेकिन मोहित ने बच्चे की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया। दीपा के मुताबिक मोहित सेक्स की दवाएं इस्तेमाल कर कई लड़कियों को फंसाता है।
लव गैंग चलाता है
पीड़िता ने कहा कि बिसरख थाने में शिकायत देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब उसे लगातार धमकियां दी जा रही है। परिवार दहशत में जी रहा है। दीपा ने दावा किया कि मोहित एक लव गैंग चलाता है और दर्जनभर से अधिक लड़कियां उसके जाल में फंसी हैं। पीड़िता ने पुलिस कमिश्नरेट से मोहित चौधरी, उसकी पत्नी और सहयोगियों के खिलाफ IPC की धारा 376, 420, 498A, और 506 के तहत कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि इस मामले में एसीपी वेव सिटी ने पीड़िता को जांच का आश्वासन दिया है।