जाह्नवी कपूर और अनन्या पांडे के साथ काम करने पर मनीष मल्होत्रा ने कहा-आज की पीढ़ी निर्देशों पर नहीं...

Update: 2026-01-13 14:00 GMT



नई दिल्ली। मनीष मल्होत्रा बॉलीवुड के फेमस डिजाइनर में से एक हैं। वहीं उन्होंने हिंदी सिनेमा की तीन पीढ़ियों के साथ काम किया है। मनीष ने जाने माने सितारों के साथ-साथ उनके बच्चों के साथ भी काम किया है। डिजाइनर से प्रोड्यूसर बने मनीष ने फिल्म इंडस्ट्री में नई पीढ़ी पर अपने विचार साझा किए हैं। उनका मानना है कि इंडस्ट्री में लंबे समय तक टिके रहने के लिए चीजों को अपनाना और सहयोग करना जरूरी है।


मनीष मल्होत्रा ने कहा कि मैंने चंकी पांडे और अब अनन्या पांडे के साथ काम किया है। श्रीदेवी से लेकर जाह्नवी कपूर तक, शाहरुख खान से लेकर सुहाना खान तक काम किया है। उनका मानना है कि यह सफर तभी मुमकिन है जब आप काम को यह सोचकर न करें कि आप बेहतर जानते हैं क्योंकि आपने पिछली पीढ़ी के साथ काम किया है। मनीष ने इस बात पर जोर दिया कि अनुभव से बातचीत होनी चाहिए, अधिकार नहीं।


जेन जी एक्टर्स और स्टार किड्स के साथ काम करने पर अपना नजरिया शेयर करते हुए, मल्होत्रा ने कहा जिस पल आप मिलकर काम करना बंद कर देते हैं, प्रोसेस टूट जाता है। आज की पीढ़ी निर्देशों पर नहीं, बातचीत पर प्रतिक्रिया देती है।


वहीं उन्होंने आगे कहा कि नई पीढ़ी अपने काम में बहुत ज्यादा लगी रहती है और सीखने के लिए उत्सुक रहते हैं। मैं उनमें खुद पर भरोसा और क्रिएटिव प्रोसेस का हिस्सा बनने की इच्छा देखता हूं। मैं अपनी भूमिका एक पुल की तरह देखता हूं। मैं एक ऐसे इंसान की तरह हूं जो हिंदी सिनेमा की भाषा को समझता है। साथ ही आज की, विजुअल और कल्चरल भाषा भी बोल सकता है। इससे यह युवा पीढ़ी जुड़ती है।

Tags:    

Similar News