कोलकाता में मेसी के फैंस के साथ हुआ धोखा! हजारों के टिकट खरीदकर भी नहीं देख पाएं मेसी का चेहरा, मचा बवाल

Update: 2025-12-13 08:21 GMT

कोलकाता। कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी की एक झलक पाने के लिए फैंस पहुंचे थे। उस वक्त फैंस भड़क गए, जब उन्हें उम्मीद के मुताबिक मेसी को देखने का मौका नहीं मिला। दरअसल भारी भीड़ और कुप्रबंधन के कारण, फैंस उन्हें ठीक से देख नहीं पाए। आयोजकों, राजनेताओं और सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें चारों तरफ से घेर रखा था, जिससे दूर से आए दर्शकों को उनका स्पष्ट दीदार नहीं हो सका। मेसी अपने निर्धारित समय से काफी पहले, लगभग 10-15 मिनट में ही स्टेडियम से बाहर निकल गए, जिससे हजारों फैंस निराश हो गए।

महंगे टिकट, फिर भी नहीं देख पाए एक झलक

कई फैंस ने मेसी की एक झलक पाने के लिए 5,000 रुपये से लेकर 25,000 रुपये तक के महंगे टिकट खरीदे थे, लेकिन संतोषजनक अनुभव न मिलने से वे ठगा महसूस कर रहे थे। फैंस का कहना था कि '12 हजार की टिकट ली, चेहरा तक नहीं दिखा' मेसी के एक फैन ने गुस्से में कहा, 'मेसी के चारों तरफ सिर्फ नेता और अभिनेता थे। हमें क्यों बुलाया गया? हमने 12 हजार रुपये की टिकट ली, लेकिन उनका चेहरा तक नहीं देख पाए।' साथ ही फैंस का आरोप था कि आयोजकों ने शाहरुख खान जैसी अन्य हस्तियों की मौजूदगी का भी वादा किया था, जो पूरी नहीं हुई।

फैंस ने मैदान पर बोतलें व कुर्सियां फेंकी

बता दें कि निराश और गुस्से में आए प्रशंसकों ने स्टेडियम में हंगामा शुरू कर दिया और मैदान पर बोतलें व कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दीं, जिससे अराजकता की स्थिति पैदा हो गई। पुलिस को स्थिति नियंत्रित करने के लिए हस्तक्षेप करना पड़ा और मेसी को सुरक्षा के बीच स्टेडियम से जल्दी बाहर निकालना पड़ा।

Tags:    

Similar News