पूर्व दिशा की अधिकांश ट्रेनें लेट, सहरसा गरीब रथ स्पेशल 33.45 घंटे की देरी से होगी रवाना, जानें अन्य कितने घंटे लेट
कई रूट पर संरक्षा कार्य चलने के कारण ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई है।;
सहरसा। पूर्व दिशा की अधिकांश ट्रेनें विलंब से चल रही हैं। सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल विशेष गरीब रथ और रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें देरी से चल रही हैं। पूर्व दिशा की ट्रेनें देरी से चलने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों का कहना है कि कई रूट पर संरक्षा कार्य चलने के कारण ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई है।
आंधी-बारिश के कारण ट्रेनों में देरी
शुक्रवार को देश के कई हिस्से में आंधी वर्षा के कारण भी कई ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई है। दिल्ली एनसीआर के शहरों के बीच चलने वाली कई लोकल ट्रेनें भी आधे घंटे से लेकर एक घंटे तक विलंब से चल रही हैं। गाजियाबाद-पुरानी दिल्ली ईएमयू, मथुरा-गाजियाबाद ईएमयू, कुरुक्षेत्र-हजरत निजामुद्दीन एमईएमयू, बल्लभगढ़-शकूरबस्ती ईएमयू लगभग आधे घंटे और दनकौर-शकूरबस्ती ईएमयू एक घंटे से अधिक विलंब से चल रही है। इसकी वजह से यात्रियों के काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है।
कितने घंटे की है देरी
जानकारी के मुताबिक, सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल विशेष गरीब रथ (05577) तकरीबन 35 घंटे लेट होगी। वहीं सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस 8 घंटे, रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 28 घंटे, मुजफ्फरपुर-आनंद विहार विशेष (04017) 12 घंटे, मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल गरीब रथ 7 घंटे, विशेष सुपरफास्ट एक्सप्रेस (03698) 5.05 घंटे ,बरौनी-नई दिल्ली हमसफर विशेष (02563) 6.5 घंटे लेट है।