मम्मी का था किसी से अफेयर...बच्ची के बयान से फंसी मां, 6 माह बाद कब्र से निकाली पिता की लाश, जानें अब क्या होगा

मृतक की 13 साल की बेटी ने अपने बड़े चाचा को जानकारी देते हुए कहा कि उसकी मां का किसी और व्यक्ति से अफेयर था। इस वजह से घर में लगातार झगड़े होते थे।;

By :  Aryan
Update: 2025-12-02 09:30 GMT

सहारनपुर। यूपी के सहारनपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। 6 महीने पहले दफनाए गए सलमान के शव को एसडीएम के आदेश पर दोबारा पोस्टमार्टम के लिए कब्र से निकाला गया है। एसडीएम के इस आदेश से सहारनपुर जिले में हड़कंप मच गया है। दरअसल यह मामला सलमान नाम के युवक की संदिग्ध मौत से जुड़ा है, जिसकी मौत 31 मई को हुई थी। उस समय परिजनों ने स्थानीय लोगों के कहने पर जल्दबाजी में शव को दफना दिया था। जानकारी के मुताबिक, बॉडी का रंग नीला पड़ रहा था।

बच्ची के खुलासे से घटना में आया नया मोड़

दरअसल यह घटना थाना देहात कोतवाली क्षेत्र की बताई जा रही है। बता दें कि करीब 26 दिन बाद इस मामले में चौंकाने वाला मोड़ आ गया है। मृतक की 13 साल की बेटी ने अपने बड़े चाचा को जानकारी देते हुए कहा कि उसकी मां का किसी और व्यक्ति से अफेयर था। इस वजह से घर में लगातार झगड़े होते थे। वहीं, अब बच्ची के इस खुलासे के बाद परिवार के शक को और बढ़ावा मिल गया है। सलमान की शादी 14 साल पहले हुई थी और उसके चार बच्चे हैं।

मृतक के भाई ने लगाए आरोप

मृतक के भाई सरफराज ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि सलमान की मौत स्वाभाविक नहीं थी। बल्कि उसे जहर देकर मारा गया है। उनका कहना है कि पत्नी ने ही मामले को सामान्य मौत बताकर जल्दबाजी में अंतिम संस्कार करवाया, जिससे सच्चाई सामने न आ सके। परिवार का दावा है कि मृतक की पत्नी के पहले भी दो-तीन अवैध संबंध रह चुके हैं। परिवार की शिकायत पर अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू की और एसडीएम के आदेश पर कब्र खुदवाकर सलमान का दोबारा पोस्टमार्टम कराया गया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा मौत का कारण पता चलेगा

एसपी सिटी व्योम बिंदल ने जानकारी दी कि एसडीएम के आदेश पर शव को कब्र से निकलवा कर पोस्टमार्टम कराया गया है। साफ कहा है कि शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह स्पष्ट हो पाएगी और फिर उसी आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


Tags:    

Similar News