मुकेश सहनी ने किया ऐलान! नहीं लड़ेंगे बौराम से चुनाव, जानें किसे उतारा इस सीट पर

मुकेश सहनी कल पटना में आनन-फानन में प्रेस कांफ्रेंस बुलाई थी;

By :  Aryan
Update: 2025-10-17 10:29 GMT

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियां जोरों से चल रही है। इसी बीच विकासशील इंसान पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी के चुनाव न लड़ने के फैसले ने सभी को चौंका दिया है। बता दें कि सहनी इस बार अपनी परंपरागत सीट गौड़ा बौराम से चुनाव नहीं लड़ेंगे। पार्टी ने इस सीट के लिए संतोष सहनी को चुना है।

मुकेश सहनी ने किया ऐलान

मुकेश सहनी ने कहा है कि वो इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगें। लेकिन 243 सीटों के लिए चुनाव प्रचार करेगें।

सियासी हलचल हुई तेज

मुकेश सहनी के इस निर्णय से सियासी हलचल तेज हो गई हैं। एक तरफ यह निर्णय संगठन की मजबूती दिखा रहा है, तो दूसरी ओर इसे गठबंधन के दबाव और जातीय समीकरण का रूप दिया जा रहा है।

संतोष सहनी

संतोष सहनी पूर्व सांसद रह चुके हैं और वीआईपी के मजबूत नेताओं में गिने जाते हैं। पार्टी ने उनके अनुभव के आधार पर उन्हें इस क्षेत्र में उन्हें उतारा है।

गौरतलब है कि मुकेश सहनी ने पिछली बार इसी सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन इस बार वे चुनावी राजनीति से खुद को थोड़ा दूर रख रहे हैं।

मुकेश सहनी थे नाराज

बता दें कि मुकेश सहनी कल अचानक नाराज हो गए थे। उन्होंने पटना में आनन-फानन में प्रेस कांफ्रेंस बुलाई थी। इसके बाद सहनी को मनाने का सिलसिला शुरू हुआ।


Tags:    

Similar News