मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव का पति प्रतीक यादव से टूटा रिश्ता! पत्नी को कहा- फैमिली डेस्ट्रोयर

Update: 2026-01-19 07:25 GMT

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और भाजपा नेत्री अपर्णा यादव और उनके पति प्रतीक यादव के रिश्तों में बड़ी दरार की खबर सामने आई है। प्रतीक यादव ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के माध्यम से अपनी पत्नी अपर्णा यादव से तलाक लेने की घोषणा की है।

प्रतीक यादव राजनीति से दूरी बनाकर रखते

प्रतीक यादव ने अपनी पोस्ट में अपर्णा यादव को "स्वार्थी" बताया है और उन पर परिवार को तोड़ने ("फैमिली डेस्ट्रोयर") का आरोप लगाया है। दरअसल, अपर्णा यादव ने 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा ज्वाइन कर ली थी जबकि प्रतीक यादव मुख्य रूप से रियल एस्टेट और बॉडीबिल्डिंग के व्यवसाय में सक्रिय हैं और राजनीति से दूरी बनाकर रखते हैं।

इस मतलबी औरत को जल्द से जल्द तलाक देने जा रहा हूं

बता दें कि प्रतीक यादव ने अपने पोस्ट में कहा कि मैं इस मतलबी औरत को जल्द से जल्द तलाक देने जा रहा हूं। उसने मेरे परिवार के रिश्ते खराब कर दिए। वह बस मशहूर और असरदार बनना चाहती है। अभी, मेरी मेंटल हेल्थ बहुत खराब है और उसे कोई फर्क नहीं पड़ता। क्योंकि उसे सिर्फ अपनी ही चिंता है। मैंने इतनी बुरी औरत कभी नहीं देखी और मैं बदकिस्मत था कि मेरी शादी उससे हुई।

कब हुई थी अपर्णा और प्रतीक की शादी

बता दें कि अपर्णा यादव और प्रतीक ने एक दूसरे को 11 साल तक डेट किया। इसके बाद साल 2012 में परिवार की रजामंदी से दोनों की लव मैरिज हुई थी। अपर्णा और प्रतीक की शादी बेहद हाई प्रोफाइल शादी थी। इस शादी में अनिल अंबानी, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन जैसी हस्तियां भी शामिल हुई थी। साल 2001 में दोनों की मुलाकात एक बर्थडे पार्टी में हुई थी।

Tags:    

Similar News