मुंबई में महिला होगी BMC की मेयर, लॉटरी सिस्टम महिला कोटे में गया

Update: 2026-01-22 07:26 GMT

मुंबई। महाराष्ट्र में मुंबई की बीएमसी सहित 29 नगर महापालिका में अब बारी मेयर के चुनाव की है, जिस पर सभी की निगाहें टिकी हुई है। अब यह फैसला होने का वक्त आ गया है कि किस शहर में महिला मेयर होगी और किस शहर में ओबीसी, सामान्य वर्ग या फिर अनुसूचित जाति से मेयर चुना जाएगा। आज इसका फैसला हो जाएगा। ऐसे में खबर है कि बीएमसी के मेयर पद का पोस्ट लॉटरी सिस्टम के जरिए महिला कोटे में गया है। यानी अब मुंबई में कोई महिला ही मेयर होगी।ो

Tags:    

Similar News