ना बिजली आएगी, ना बिल आएगा... फ्री हो गई...बिहार में मुफ्त बिजली के ऐलान के बाद यूपी के ऊर्जा मंत्री ने यह क्या कह दिया

चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने बिहारवासियों को 125 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान किया है।;

Update: 2025-07-19 13:05 GMT

नई दिल्ली। बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव है। चुनाव से पहले बिहार सरकार ने बिहारवासियों को 125 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान किया है। वहीं इसको लेकर बिहार में जमकर राजनीति हो रही है। हालांकि अब मामला यूपी में पहुंच गया है। दरअसल, यूपी सरकार के एक मंत्री ने इसको लेकर अटपटा बयान दिया है। मंत्री की टिप्पणी ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।

यह तभी मुफ्त होगी जब बिजली सप्लाई होगी

बता दें कि यूपी के ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री एके शर्मा ने बिहार में मुफ्त बिजली की घोषणा पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। मंत्री शर्मा ने कहा कि बिहार में बिजली मुफ्त है, लेकिन यह तभी मुफ्त होगी जब बिजली सप्लाई होगी। उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार की ओर इशारा करते हुए कहा कि ना बिजली आएगी, ना बिल आएगा... फ्री हो गई। हम बिजली दे रहे हैं।

मंत्री शर्मा का बयान इस पर सवाल उठाता है

दरअसल, बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने हाल ही में 1 अगस्त से सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने का ऐलान किया था। हालांकि इस घोषणा को चुनावी वादे के तौर पर देखा जा रहा है, लेकिन मंत्री शर्मा का बयान इस पर सवाल उठाता है।

यह बयान राजनीतिक रूप से संवेदनशील समय पर आया है

वहीं मंत्री शर्मा के बयान से यह साफ होता है कि यूपी सरकार बिहार में मुफ्त बिजली की घोषणा को लेकर आशंकित है और इसे व्यवहारिक रूप से लागू करने की संभावनाओं पर संदेह जता रही है। यह बयान राजनीतिक रूप से संवेदनशील समय पर आया है, जब दोनों राज्यों में चुनावी माहौल गर्म है।

Tags:    

Similar News