नितिन नबीन निर्विरोध चुने गए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, नबीन के पक्ष में 37 नामांकन हुए दाखिल

Update: 2026-01-19 13:09 GMT

नई दिल्ली। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आज पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। नितिन नबीन नामांकन दाखिल करने के लिए जिस वक्त भाजपा मुख्यालय पहुंचे। वहां पार्टी के सीनियर नेता पहले से मौजूद थे। अमित शाह और राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, नितिन गडकरी बीजेपी मुख्यालय में मौजूद रहे। पीएम मोदी भी नितिन नबीन के नाम के प्रस्तावक बने हैं। साथ ही नितिन नबीन का अब बीजेपी का अध्यक्ष बनना तय है।

 5708 मतदाता अपने वोट का करेंगे इस्तेमाल 

जानकारी के अनुसार, भाजपा के नए पार्टी अध्यक्ष के लिए चुनाव 20 जनवरी को होना है। नए अध्यक्ष के नाम ऐलान भी 20 जनवरी को किया जाएगा। इस मौके पर पार्टी के सभी मुख्यमंत्री, बीजेपी के सभी प्रदेश अध्यक्ष और कई बड़े नेता शामिल होंगे। नए अध्यक्ष को चुनने के लिए 5708 मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे। इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हैं।

नेशनल काउंसिल की पार्लियामेंट्री पार्टी में 35 लोग शामिल

मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए जो इलेक्टोरल रोल तैयार किया गया है उसमें 5708 मतदाता बनाए गए हैं। इस इलेक्टोरल रोल को 30 राज्यों से तैयार किया गया है जिनमें अब तक संगठन चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस लिस्ट में राष्ट्रीय परिषद और राज्य की परिषद के नेताओं के नाम शामिल हैं। नेशनल काउंसिल की पार्लियामेंट्री पार्टी में 35 लोग शामिल किए गए हैं।

Tags:    

Similar News