नियति फतनानी और आकांक्षा पुरी ने शेयर किया, रोज गार्डन का मजेदार किस्सा,जानें क्या कहा
मुंबई। अभिनेत्रीनियति फतनानी और आकांक्षा पुरी ने हाल ही में रिलीज हुई अपनी वेब सीरीज रोज गार्डन की शूटिंग के दौरान के कुछ मजेदार और हंसी से भरपूर पल साझा किए। एक खास बातचीत के दौरान, जब दोनों से पूछा गया कि शूटिंग के समय का सबसे मजेदार और सबसे अजीब पल कौन-सा था, तो इस पर नियति ने जवाब दिया, मेरे लिए सबसे मजेदार पल वो था, जब मुझे एक सीन में आकांक्षा को बांधना था।
रोज गार्डन की शूटिंग के दौरान मजेदार पल बीते
आकांक्षा ने नियति की बात से सहमति जताते हुए कहा कि वो पल बेहद मजेदार था। नियति दिखने में छोटी और शांत लगती है, लेकिन असल में बहुत ताकतवर है। जब दोनों से सवाल किया गया कि शूटिंग के वक्त में सबसे मजेदार और सबसे अजीब पल कौन-सा था, तो इस पर नियति ने जवाब दिया कि मेरे लिए सबसे मजेदार पल वो था, जब मुझे एक सीन में आकांक्षा को बांधना था।
नियति ने बताया
सीरीज में किरदारों को लेकर नियति ने कहा कि मैं गीत के किरदार को निभा रही हूं, एवं आकांक्षा मेरी बड़ी बहन सिमरन का रोल कर रही हैं। एक सीन था जिसमें मुझे उन्हें बांधना था। वह एक इमोशनल सीन था, जिसे करते हुए हमदोनों असहज हो रहे थे। आकांक्षा को बांधने में मुझे मुश्किल हो रही थी, तब उन्होंने मजाक में मुझे पीछे से पकड़ लिया और कहा, रुको मैं तुम्हें अभी अपने बाइसेप्स दिखाती हूं! हमने कई ऐसे मजेदार पल साथ में बिताए हैं। हमारी ये केमिस्ट्री दर्शकों को स्क्रीन पर भी नजर आएगी।
नियति और आकांक्षा ने खुलासा किया
नियति और आकांक्षा ने खुलासा किया, उन्होंने इस वेब सीरीज को करने का फैसला किसलिए लिया। नियति ने बताया, वेब सीरीज की कहानी बहुत खूबसूरती से लिखी गई है। हर किरदार की अपनी एक अलग खासियत है, एक अपना सफर है। ये सब हम सबके जीवन से जुड़ा हुआ लगता है। कुछ हिस्से असली घटनाओं से लिए गए हैं और कुछ कल्पनाओं से तैयार किए गए हैं, जो कहानी को बहुत दिलचस्प बनाते हैं। इसमें प्यार के साथ रोमांच भी है।
महिलाओं पर आधारित है ये कहानी
आकांक्षा ने कहा, सबसे खास बात ये है कि ये कहानी महिलाओं पर आधारित है। किसी भी कलाकार के लिए ऐसे मौके मिलना बहुत बड़ी बात होती है। ये कहानी गीत, सिमरन और हपलीन की है, जो कि एक मां और उसकी दो बेटियों के इर्द-गिर्द घूमती है। पूरी कहानी इन महिलाओं पर आधारित है। जब मुझे यह रोल ऑफर हुआ, तो मुझे पसंद आया कि मेरा किरदार कई तरह का है, कभी अच्छा, कभी थोड़ा गलत, लेकिन हमेशा भावुक। इसी चुनौती ने मुझे इस रोल को चुनने के लिए प्रेरित किया।
आपको बता दें कि रोज गार्डन को नीरज गुप्ता और अरशद खान ने निर्देशित किया है। मानिनी डे और नील मोटवानी भी इस शो का अहम हिस्सा हैं।