मेरे बच्चे से किसी और का बच्चा न हो सुंदर...इस कारण चार बच्चियों को पानी में डुबोकर मार डाला, जानें कैसे धरी गई

सबसे पहले साइको किलर ने जनवरी 2023 में ननद पिंकी की बेटी इशिका की हत्या की। उसके बाद से हत्या करने का सिलसिला सा शुरू हो गया।;

Update: 2025-12-04 06:51 GMT

पानीपत। हरियाणा के पानीपत में पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जिसे सुंदर दिखने वाली बच्चियों से बेइंतहा नफरत है। साइको किलिंग कड़ी में एक के बाद एक नए सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। साइको किलर पूनम से पुलिस ने पूछताछ की। पूनम ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसे भी पता नहीं चलता कि सुंदर बच्ची देखकर उसे गुस्सा क्यों आता है। ऐसी घटना शादी के बाद ही होने लगी।

पूनम अपने बेटे से बच्चियों की सुंदरता की तुलना करने लगी

दरअसल पूनम की शादी 2019 में हुई थी। उसके बाद उसे एक बेटा (शुभम) पैदा हुआ। वह किसी भी बच्ची को देखकर उसकी तुलना अपने बेटे से करती थी। कोई बच्ची बेटे से अधिक सुंदर दिखती तो गुस्सा आ जाता था। सबसे पहले उसने जनवरी 2023 में ननद पिंकी की बेटी इशिका की हत्या की। उसके बाद से हत्या करने का सिलसिला सा शुरू हो गया। इशिका को मारते हुए उसके पहले बेटे शुभम ने देख लिया था, तब पूनम ने अपने पहले बेटे की भी जान ले ली। इसके बाद वह दूसरे बेटे से बच्चियों की सुंदरता की तुलना करने लगी।

इन बच्चियों का सिलसिलेवार तरीके से किया कत्ल

पहला कत्ल - ननद की बेटी इशिका

दूसरा कत्ल- पहला बेटा (शुभम)

तीसरा कत्ल- चचेरे भाई की बेटी जिया

चौथा कत्ल- जेठ की बेटी विधि

चारों बच्चियों को पानी में डुबोकर मारा था

बता दें कि पूनम ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने चारों को पानी में डुबोकर मारा है। उसकी इस नफरत की आग ने तीन मासूम बच्चियों के साथ ही उसके बेटे की भी जान ले ली। जानकारी के मुताबिक, वह ऐसा इसलिए करती थी ताकि हत्या को लोग हादसा समझें।

पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी

पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी कि गिरफ्तार महिला सोनीपत के भावड़ गांव के किसान नवीन की पत्नी पूनम (27) है। उसके साइको किलर होने और सभी हत्याओं का खुलासा पानीपत के नौल्था गांव में एक दिसंबर को छह साल की बच्ची विधि का शव पानी के टब में मिलने के मामले की जांच के दौरान हुआ।

दादा ने पोती की हत्या की आशंका जाहिर की

दरअसल बच्ची विधि पूनम के जेठ संदीप की बेटी थी। विधि के दादा जी ने पोती की हत्या की आशंका जाहिर की। इसकी वजह यह थी कि टब एक फुट का ही थी। उनके मुताबिक इतने छोटे टब में छह साल की बच्ची डूबकर नहीं मर सकती।

पूनम और उसका परिवार शादी में आया था

एसपी ने बताया कि पूनम और उसका परिवार नैल्था में सतपाल के बेटे अमन के शादी समारोह में आया था। जांच के दौरान पता चला कि बरात की विदाई के समय पूनम अचानक कहीं चली गई थी। उसी समय विधि लापता हुई थी। शादी में शामिल महिलाओं ने बताया कि पूनम जब लौटी तो उसकी साड़ी पानी से भीगी हुई थी। इससे उस पर शक हुआ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी पता चला कि विधि की हत्या की गई है। विधि का शव सतपाल के घर में ही पहली मंजिल पर मिला था।

पूनम ने कबूला विधि की हत्या का जुर्म

पूछताछ के दौरान पूनम ने विधि की हत्या किया जाना कबूल किया। उसने हत्या की जो वजह बताई, उस पर और सख्ती से गौर किया गया। इसमें उसने चारों हत्या करना स्वीकार किया। उसने बताया कि वह पहले बेटे शुभम की सुंदरता से बच्चियों की तुलना करती थी। उसने दो साल के दूसरे बेटे का नाम भी शुभम रखा, उसकी भी तुलना करने लगी।

गौरतलब है कि एसपी ने बताया कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है, जबकि चौथे मामले में हत्या का केस दर्ज है। अन्य तीन में परिजन से संपर्क कर जांच किया जाएगा।


Tags:    

Similar News