लीजिए अब अमिताभ चालिसा... इतना बड़ा फैन कि अमिताभ बच्चन का मंदिर ही बनवा डाला, जानें भक्ति की इंतेहा!
नई दिल्ली। आपने आज तक हनुमान चालिसा या दुर्गा चालिसा का पाठ तो सुना होगा। लेकिन आपने कभी किसी शख्स का चालिसा नहीं सुना है। वहीं आज तक एक्टर या एक्ट्रेस का ऐसा फैन नहीं देखा होगा। दरअसल, अमिताभ बच्चन के आज तक एक से बढ़कर एक फैन देखा होगा लेकिन ऐसा फैन कहीं नहीं देखा होगा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स अमिताभ चालिसा का पाठ करता हुआ दिख रहा है।
अमिताभ बच्चन का बनवाया मंदिर
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स और एक महिला जो यूट्यूबर है मंदिर में खड़े नजर आ रहे हैं। पहली नजर में ये आम मंदिर जैसा दिखाई दे रहा है लेकिन जैसे ही मंदिर के बोर्ड पर नजर जाती है वैसे ही एक दम वक्त हालात और जज्बात एक साथ पलट जाते हैं। मंदिर के बोर्ड पर लिखा है "जय श्री अमिताभ" जी हां, अमिताभ बच्चन का इतना बड़ा फैन है कि उसने अमिताभ बच्चन का मंदिर ही बनवा डाला। मंदिर के अंदर अमिताभ की मूर्ति रखी हुई है जिसे एक विशाल सिंहासन पर विराजमान किया गया है।
शख्स ने अमिताभ चालिसा लिख डाला
शख्स की अमिताभ भक्ति की इंतेहा तो तब हो गई जब शख्स ने अमिताभ चालिसा लिख डाला। जी हां, शख्स ने बकायदा अमिताभ चालिसा लिखा है जिसे यूट्यूबर महिला कैमरे पर पढ़ती दिखाई दे रही है। इसके बाद शख्स अमिताभ बच्चन के पूरे परिवार की एक साथ जयकार लगाता है, जिसके बाद महिला जोर से हंस पड़ती है। वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है जिसे लेकर लोग अलग अलग राय दे रहे हैं।