ओडिशा पुलिस ने बालासोर छात्रा आत्मदाह मामले में दायर की चार्जशीट, कई आरोपियों पर गंभीर धाराएं

राज्य पुलिस की महिला एवं बाल अपराध शाखा (CAWCW) की जांच अधिकारी ईमान कल्याणी नायक ने 504 पृष्ठों की चार्जशीट बालासोर के उप-न्यायिक दंडाधिकारी (SDJM) की अदालत में दाखिल की।;

By :  DeskNoida
Update: 2025-09-09 19:30 GMT

ओडिशा के बालासोर जिले में 20 वर्षीय छात्रा की आत्मदाह से हुई मौत के मामले में जांच कर रही क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को अदालत में प्रारंभिक चार्जशीट दाखिल कर दी। यह मामला एफएम (स्वायत्त) कॉलेज की एक छात्रा से जुड़ा है, जिसने कथित यौन उत्पीड़न के खिलाफ न्याय की मांग करते हुए आत्मदाह किया था।

राज्य पुलिस की महिला एवं बाल अपराध शाखा (CAWCW) की जांच अधिकारी ईमान कल्याणी नायक ने 504 पृष्ठों की चार्जशीट बालासोर के उप-न्यायिक दंडाधिकारी (SDJM) की अदालत में दाखिल की। चार्जशीट में 120 गवाहों के बयान दर्ज हैं और विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से जुटाए गए डिजिटल सबूत भी शामिल हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले में कई आरोपियों की संलिप्तता और आगे साक्ष्य एकत्रित किए जाने के कारण केस को खुला रखा गया है।

गौरतलब है कि 12 जुलाई को बी.एड इंटीग्रेटेड कोर्स की छात्रा ने विभागाध्यक्ष पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए कॉलेज परिसर में आत्मदाह कर लिया था। उसे गंभीर हालत में भुवनेश्वर के AIIMS में भर्ती कराया गया, जहां 14 जुलाई को उसकी मौत हो गई। इस घटना ने पूरे देश में आक्रोश फैला दिया था।

पुलिस ने घटना के दिन ही कॉलेज के सहायक प्राध्यापक समीरा कुमार साहू को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इसके बाद 14 जुलाई को तत्कालीन प्राचार्य दिल्लीप घोष को भी हिरासत में लिया गया।

जांच में आगे बढ़ते हुए, क्राइम ब्रांच ने 3 अगस्त को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के राज्य संयुक्त सचिव सुभ्र संंबित नायक और कॉलेज छात्र ज्योतिप्रकाश विश्वास को भी गिरफ्तार किया। दोनों पर छात्रा को आत्मदाह के लिए उकसाने और षड्यंत्र रचने का आरोप है। आरोप है कि इन्होंने घटना के दौरान वीडियो भी बनाया था।

वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि जांच अभी जारी है और आगे भी नए सबूत सामने आने की संभावना है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि आरोपियों पर आत्महत्या के लिए उकसाने और षड्यंत्र करने जैसी गंभीर धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।

Tags:    

Similar News