हे मां... बंद करो ये मोहब्बत! मां ने बेटी को मार शव के सामने प्रेमी के साथ की पार्टी... खबर पढ़ने से पहले कलेजा मजबूत कर लें
प्यार में अंधी मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर घर पर ही छह साल की बेटी सोना की गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी।;
लखनऊ। यूपी की लखनऊ में ममता को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल प्यार में अंधी मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर घर पर ही छह साल की बेटी सोना की गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी। साथ ही हत्या में पति शाहरूख को फंसाकर जेल पहुंचाने की साजिश रच डाली। इस मामले को 36 घंटे तक दबाए रखा। दिल दहलाने वाली यह वारदात कैसरबाग के खंदारी बाजार में हुई।
छह साल की बेटी के पेट पर चढ़कर दबाया था गला
बता दें कि पति शाहरूख अपनी बेटी से मिलने आया था। जिसके बाद शाहरूख के घर से जाने के बाद रोशनी घर में सो रही बेटी के पेट पर चढ़ बैठी। इससे बच्ची की अचानक चीख निकल पड़ी। सोना के नाक से खून बहने लगा। इसके बावजूद रोशनी का दिल नहीं पसीजा। आरोपियों ने सोना की गला कसकर हत्या कर दी।
कई महीने से कर रही थी हत्या की साजिश
जाचं में सामने आया कि रोशनी कई माह से पति को फंसाने के लिए बेटी की हत्या की साजिश रच रही थी। वह किसी सही मौके की तलाश में थी। जिसके बाद मौका मिलते ही उसने सोना की हत्या कर दी।
शव के सामने पार्टी भी की
रोशनी ने बेटी को निर्ममता से मौत के घाट उतारने का बाद प्रेमी के साथ घर में ही शव के सामने पार्टी भी की। जिसके बाद 36 घंटे तक मामले को दबाए रखा।
पति पर लगाया था बेटी की हत्या का आरोप
डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार देर रात रोशनी ने पुलिस को फोन कर बताया कि पति ने बेटी सोना की हत्या कर दी है। फोरेंसिक टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंची। रोशनी की तहरीर पर पति शाहरूख के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर छानबीन शुरू की गई। जिसके बाद पूरा मामला सामने आया।
रोशनी प्रेमी के साथ रह रही थी लिव इन में
बता दें कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि रोशनी की उसके पति से पिछले दो साल से अनबन है। रोशनी प्रेमी के साथ लिव-इन में रह रही है। सोमवार रात को शाहरूख अपनी बेटी से मिलने आया था। इसी दौरान पति पत्नी में विवाद हो गया। झगड़े के बाद शाहरूख वापस चला गया।
रोशनी लगातार अपने बयान बदलती रही
जानकारी के मुताबिक पूछताछ में शाहरुख ने पुलिस को रात का घटनाक्रम बताया। जिसके बाद पुलिस ने शाहरूख की लोकेशन निकलवाने के बाद शक पर रोशनी और उदित से पूछताछ की। रोशनी लगातार अपने बयान बदलती रही थी। लेकिन पुलिस की सख्ती के चलते उसने आखिर में अपना गुनाह कबूल कर लिया।