बाप रे इतना पैसा... बंगाल में बाबरी मस्जिद के लिए आया इतना चंदा! पैसे गिनने के लिए लगीं मशीनें और लोग
TMC से निष्कासित होने के बाद हुमायूं कबीर ने कहा कि वह 22 दिसंबर को अपनी नई पार्टी बनाएंगे।;
मुर्शिदाबाद। पश्चिम बंगाल के निष्कासित TMC विधायक हुमायूं कबीर ने अयोध्या में तोड़ी गई बाबरी मस्जिद की तर्ज पर मुर्शिदाबाद में एक नई मस्जिद की नींव रख दी है। इसे लेकर कुछ लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया, लेकिन इसके बावजूद हुमायूं अपने साथ सभी मुसलमानों के समर्थन देने की बात कर रहे हैं। दरअसल हुमायूं कबीर ने सोशल मीडिया पर बाबरी मस्जिद के लिए चंदे की रकम गिनने का वीडियो पोस्ट किया है।
11 बक्से में जमा हुए हैं चंदे
हुमायूं कबीर ने अपने सोशल मीडिया पर मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद के लिए चंदे की रकम गिनने का वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें काफी लोग चंदा गिनते नजर आ रहे हैं। हुमायूं कबीर ने कहा कि कुल 11 बक्से में चंदे जमा हुए हैं।
30 लोगों ने गिना चंदा
उन्होंने बताया कि उनके बैंक अकाउंट में QR कोड के माध्यम से 93 लाख रुपये आए हैं। यहा तक की चंदे के पैसे गिनने के लिए 30 लोगों को लगाया गया है। इसके साथ ही पैसे गिनने वाली मशीन की भी मदद ली जा रही है। हुमायूं ने यह भी कहा कि सब कह रहे हैं कि वह BJP से मिले फंड से मस्जिद बना रहे हैं, उनका यह लाइव वीडियो इसे साबित करने के लिए है। बता दें कि पैसे गिनने का काम CCTV की निगरानी में चल रहा है।
नई पार्टी बनाने का किया ऐलान
TMC से निष्कासित होने के बाद हुमायूं कबीर ने कहा कि वह 22 दिसंबर को अपनी नई पार्टी बनाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं एक नई पार्टी बनाऊंगा जो मुसलमानों के लिए काम करेगी। मैं 135 सीटों पर उम्मीदवार उतारूंगा। मैं बंगाल चुनाव में गेम-चेंजर बनूंगा। मैं AIMIM के संपर्क में हूं और उनके साथ चुनाव लड़ुंगा।