अयोध्या के राम मंदिर ध्वजारोहण समारोह के अवसर पर, अखिलेश यादव ने किया सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा, दर्शन को लेकर दिया यह संकेत

अखिलेश यादव ने हाल ही में राम मंदिर जाने को लेकर जानकारी साझा किया था।;

By :  Aryan
Update: 2025-11-25 06:07 GMT

नई दिल्ली। अयोध्या के राम मंदिर के शिखर पर आज धर्मध्वजा फहराई जा रही है। ध्वजारोहण के लिए पीएम नरेंद्र मोदी राम नगरी अयोध्या में हैं। इसी कड़ी में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में इटावा में बन रहे ‘श्री केदारेश्वर महादेव मंदिर’ के बारे में जानकारी दी है, इसके साथ ही इशारों में ही अन्य मंदिरों के दर्शन का भी संकेत दिया है।

पूर्णता ही पूर्णता की ओर ले जाती है

अखिलेश यादव ने अपने पोस्ट में लिखते हुए कहा कि पूर्णता ही पूर्णता की ओर ले जाती है। ईश्वरीय प्रेरणा से इटावा में निर्माणाधीन ‘श्री केदारेश्वर महादेव मंदिर’ के पूर्ण होने पर अन्य मंदिरों के दर्शन का संकल्प भी पूरा करेंगे।

दर्शन के लिए ईश्वरीय इच्छा ही मार्ग बनाती है

उन्होंने आगे लिखा कि आस्था जीवन को सकारात्मकता और सद्भाव से भरनेवाली ऊर्जा का ही नाम है। दर्शन के लिए ईश्वरीय इच्छा ही मार्ग बनाती है, वही बुलाती है। सच तो यही है कि हमलोग तो ईश्वर के बनाएं मार्ग पर बस चलते हैं। इसलिए आस्थावान रहें, सकारात्मक रहें।

परिवार के साथ जाएंगे अयोध्या

गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने हाल ही में राम मंदिर जाने को लेकर जानकारी साझा किया था। उन्होंने कहा था कि वह अयोध्या राम मंदिर का निर्माण पूरा होने के बाद ही दर्शन करने के लिए जाएंगे। इसके इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि इटावा में बनने वाला ‘श्री केदारेश्वर महादेव मंदिर’ का निर्माण पूरा हो जाएगा, वहां के दर्शन करके सीधा परिवार के साथ अयोध्या जाएंगे।

बता दें कि कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव इटावा में केदारनाथ मंदिर की तर्ज पर केदारेश्वर मंदिर का निर्माण करवा रहे हैं। यह मंदिर इटावा सफारी पार्क के सामने बनया जा रहा है। पिछले महाशिवरात्रि के अवसर पर अखिलेश यादव ने इस मंदिर का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था।

Tags:    

Similar News