उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार रेड्डी ने दाखिल किया नामांकन, खड़गे- सोनिया समेत कई बड़े नेता रहे मौजूद

बता दें कि इससे पहले बीते दिन खरगे ने घटक दलों के नेताओं से उनका परिचय करवाया।;

Update: 2025-08-21 06:23 GMT

नई दिल्ली। विपक्षी गठबंधन के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे पहले खरगे ने कहा कि सुदर्शन रेड्डी उपराष्ट्रपति पद के विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार हैं। उपराष्ट्रपति चुनाव केवल एक पद के लिए प्रतियोगिता नहीं है। यह हमारे राष्ट्र की आत्मा के लिए एक वैचारिक लड़ाई है। इस दौरान कई बड़े नेता मौजूद रहें।

बी. सुदर्शन रेड्डी ने नामांकन किया दाखिल किया

एनडीए गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी ने कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की उपस्थिति में अपना नामांकन दाखिल किया।

कौन-कौन रहा मौजूद

जानकारी के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष-राज्यसभा नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा नेता राहुल गांधी के साथ-साथ एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार, सपा सांसद राम गोपाल यादव, डीएमके सांसद तिरुचि शिवा, शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत और गठबंधन के कई अन्य नेता भी नामांकन के समय मौजूद रहे।

खरगे ने इससे पहले करवाया था उनका परिचय

बता दें कि इससे पहले बीते दिन खरगे ने घटक दलों के नेताओं से उनका परिचय करवाया। संसद के केंद्रीय कक्ष में खरगे के साथ पहुंचे सुदर्शन का स्वागत करने के लिए कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी समेत अन्य विपक्षी दलों के नेता मौजूद थे। उनके साथ हुई बैठक में गठबंधन के सभी सहयोगियों ने अपना पक्ष रखा।

Tags:    

Similar News