नई दिल्ली। आज से संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत होगी जिसमें नए 10 विधेयक पेश किए जा सकते हैं। शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर तक चलेगा। 19 दिनों में संसद की 15 बैठकें होनी हैं। संसद के शीतकालीन सत्र में भी एसआईआर और बीएलओ की आत्महत्या के मामले को लेकर हंगामा होने के आसार हैं। ऐसे में उससे पहले विपक्ष भी बैठक कर रहा है।
विपक्ष एसआईआर के मुद्दे पर चर्चा की कर रहा मांग
बता दें कि संसद सत्र की शुरुआत से पहले विपक्ष एसआईआर के मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहा है। वहीं, सरकार चाहती है कि वंदे मातरम् पर चर्चा हो।
कौन-कौन है मौजूद
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के कमरे में बैठक चल रही है। राहुल गांधी, गौरव गोगोई, त्रुचि शिवा, प्रेम गुप्ता और कई अन्य नेता भी मौजूद हैं।