बिहार चुनाव में हार के बाद विपक्ष की बैठक, राहुल गांधी समेत कई बडे़ नेता मौजूद
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनावों के नतीजे आ गए हैं। एनडीए ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए विपक्ष के महागंठबंधन को करारी शिकस्त दी है। NDA ने 243 सीटों वाली विधानसभा में 200 के आंकड़े को पार करते हुए विपक्ष के महागठबंधन को बुरी तरह परास्त कर दिया है। ऐसे में हार के बाद कांग्रेस ने पहली महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर पर बैठक की जा रही है।
कौन-कौन है शामिल?
जानकारी के मुताबिक इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल और वरिष्ठ नेता अजय माकन मौजूद हैं।