PAKISTAN: धमाकों से गूंजा पाक, पेशावर में FC मुख्यालय पर हुए दो हमले, सुरक्षाबलों ने शुरू किया ऑपरेशन
नई दिल्ली। पड़ोसी देश पाकिस्तान के पेशावर में एफसी मुख्यालय पर हमले की खबर सामने आई है। बता दे कि हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर ऑपरेशन शुरू कर दिया है। दरअसल मुख्यालय पर दो धमाकों की आवाज सुनी गई है। जिसके बाद से ही सुरक्षाबल सतर्क हो गए है।
फ्रंटियर कोर मुख्यालय पर हुआ हमला
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के पेशावर में फ्रंटियर कोर मुख्यालय, पैरा मिलिट्री फोर्सेज का मुख्यालय है. इसी के ऊपर हमला किया गया है। बता दें कि पाकिस्तानी अर्धसैनिक बलों के इस मुख्यालय पर सोमवार की सुबह हमला हो गया।