PAKISTAN: अब भूकंप से झटका खाया पाकिस्तान, जानिए कितनी रही तीव्रता
भूकंप दोपहर 1 बजकर 26 मिनट और 32 सेकंड पर दर्ज किया गया।;
बलूचिस्तान। पाकिस्तान में एक बार फिर से भूकंप आया है। एक सप्ताह में पाकिस्तान में तीसरी पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। जानकारी के मुताबिक, बलूचिस्तान प्रांत में दोपहर 1 बजकर 26 मिनट और 32 सेकंड बजे रिक्टर पैमाने पर4.6 तीव्रता का भूकंप आया है। हालांकि इसमें किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है लेकिन आम लोगो में दहशत का माहौल देखा गया।
4.6 की तीव्रता से भूकंप
भूकंप के झटके पाकिस्तान के प्रांत बलूचिस्तान में महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता 4.6 से और गहराई 10 किलोमीटर तक बताई जा रही है। भारतीय समयानुसार भूकंप दोपहर 1 बजकर 26 मिनट और 32 सेकंड पर दर्ज किया गया।
भूकंप के लिहाज से संवेदनशील है पाकिस्तान के कई क्षेत्र
विशेषज्ञों के मुताबिक, 4.6 तीव्रता का भूकंप हल्के से मध्यम श्रेणी में आता है और आमतौर पर इससे बड़े पैमाने पर तबाही की आशंका कम होती है। फिर भी, सतह के करीब (10 किमी गहराई) होने के कारण झटके ज्यादा महसूस किए जा सकते हैं। बता दें कि, पाकिस्तान और उसके आसपास का क्षेत्र भूकंप के लिहाज से संवेदनशील माना जाता है, क्योंकि यह इलाका इंडो-यूरोशियन और अरबियन प्लेट्स की टकराहट के जोन में आता है।
पहले भी आ चुके हैं झटके
पाकिस्तान इससे पहले सोमवार को भी 4.2 तीव्रता के भूकंप का सामना कर चुका है। जो आफ्टरशॉक्स की आशंका को और गहरा कर गया था। ऐसे में बार-बार आ रहे भूकंप के झटकों ने वहां की जनता को डरा दिया है।