सुधर जाइए पटनावासी, अब अगर खुले में थूके तो भरना पड़ेगा इतना जुर्माना, इतना ही नहीं चौराहे पर तस्वीर भी लगेगी
शहर में करीब 415 जगहों पर 3300 कैमरे की रहेगी नजर;
पटना। अब बिहार में पान, गुटखा खाने वाले की खैर नहीं है। अगर आप पटना की सड़कों पर पान या गुटखा खाकर फेंकते हैं तो आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है। हालांकि अगर आप ऐसा करने के बाद सोच रहे हैं कि आप बच जाएंगे तो ये महज आपकी गलतफहमी हो सकती है। वहीं सड़क, फ्लाईओवर या किसी कोने में थूक रहे हैं तो आपको दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, पटना नगर निगम ने शहर को साफ, सुंदर बनाने के लिए बड़ा और सख्त फैसला लिया है।
आपकी तस्वीर शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर लगेगी
दरअसल, पटना नगर निगम ने शहर को साफ, सुंदर बनाने के लिए बड़ा और सख्त फैसला लिया है। अब खुले में थूकते हुए पकड़े जाने पर सिर्फ ₹500 का जुर्माना ही नहीं लगेगा, बल्कि आपकी तस्वीर शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर लगी एलईडी स्क्रीन पर दिखाई जाएगी। यानी आपकी इस गंदी हरकत को पूरा शहर देखेगा। यही नहीं, ऐसे लोगों को नगर निगम की ओर से “नगर शत्रु” की श्रेणी में भी रखा जाएगा। अब जरा सोचिए, आपकी इस हरकत की तस्वीरें जब शहरवाले देखेंगे तो आपकी कितनी थू थू होगी।
3300 कैमरों से हो रही है निगरानी
नगर आयुक्त और पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एमडी यशपाल मीणा के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है। शहर में करीब 415 जगहों पर 3300 कैमरे लगे हैं। इन कैमरों की मदद से खुले में थूकने और गंदगी फैलाने वालों की पहचान की जा रही है। नगर आयुक्त ने निर्देश दिया है कि ऐसे लोगों की पहचान कर उनकी तस्वीरें वीएमडी स्क्रीन पर दिखाई जाएं। साथ ही खुले में पेशाब करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
सब-वे में अब तक 250 लोगों से जुर्माना
मल्टी मॉडल हब से पटना जंक्शन को जोड़ने वाली अंडरग्राउंड सब-वे में अब तक खुले में थूकने के मामले में करीब 250 लोगों से जुर्माना वसूला जा चुका है। नगर निगम का मानना है कि इस सख्ती से न सिर्फ पटना की सफाई बेहतर होगी, बल्कि स्वच्छ सर्वेक्षण में शहर की रैंकिंग भी सुधरेगी। पटना नगर निगम ने सभी लोगों से अपील की है कि वे शहर को साफ रखें। अगर कोई व्यक्ति सार्वजनिक जगह पर गंदगी फैलाता दिखे, तो इसकी जानकारी तुरंत टॉल फ्री नंबर 155304 पर दें।