24 घंटे में दूसरी बार पीएम मोदी और एनएसए अजीत डोभाल की मीटिंग, क्या पाक पर बड़े एक्शन की तैयारी में है भारत

पीएम और एनएसए की यह मुलाकात राज्य सरकारों द्वारा मॉक ड्रिल आयोजित करने से एक दिन पहले हुई है।;

Update: 2025-05-06 08:29 GMT

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना है। इसके साथ ही नई दिल्ली में बैठकों का दौर जारी है। वहीं इस बीच एनएसए अजीत डोभाल पीएम मोदी से मिलने पहुंचे। प्रधानमंत्री के आवास पर ये मुलाकात हुई है। हालांकि 24 घंटे में पीएम मोदी और अजीत डोभाल की यह दूसरी मुलाकात है।

उच्च-स्तरीय बैठकों का सिलसिला जारी

बता दें कि केंद्र सरकार आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की रणनीति तैयार करने में जुटी है। पीएम मोदी का इस हमले के बाद से लगातार उच्च-स्तरीय बैठकों का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटों में यह दूसरी बार है जब प्रधानमंत्री ने अजीत डोभाल से मुलाकात की है। वहीं पीएम और एनएसए की यह मुलाकात राज्य सरकारों द्वारा मॉक ड्रिल आयोजित करने से एक दिन पहले हुई है।

सैन्य कार्रवाई की चर्चा तेज

इससे पहले पीएम मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और सेना, नौसेना और वायु सेना प्रमुखों के साथ कई उच्च स्तरीय बैठक की हैं, जिससे लश्कर आतंकी समूह के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की चर्चा तेज हो गई है।

Tags:    

Similar News