पीएम मोदी ने सेमीकॉन दिग्गजों से की मुलाकात, कहा– भारत की क्षमता पर बढ़ रहा विश्वास

यह कार्यक्रम 2 से 4 सितंबर तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित हो रहा है। पहले दो दिनों में ही कई अहम समझौते हुए, जिनमें टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स और Merck Electronics व C-DAC के बीच एमओयू तथा एलएंडटी सेमीकॉन के IIT गांधीनगर, C-DAC और IISc बेंगलुरु से साझेदारी शामिल हैं।;

By :  DeskNoida
Update: 2025-09-03 17:14 GMT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को SEMICON India 2025 में वैश्विक सेमीकंडक्टर कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की और भारत की क्षमता को लेकर उनका बढ़ता विश्वास सामने रखा। इस कार्यक्रम में दुनिया के कई बड़े चिप उद्योगपतियों ने भाग लिया।

सेमीकॉन इंडिया 2025 में वैश्विक दिग्गजों की मौजूदगी

यह कार्यक्रम 2 से 4 सितंबर तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित हो रहा है। पहले दो दिनों में ही कई अहम समझौते हुए, जिनमें टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स और Merck Electronics व C-DAC के बीच एमओयू तथा एलएंडटी सेमीकॉन के IIT गांधीनगर, C-DAC और IISc बेंगलुरु से साझेदारी शामिल हैं।

पीएम मोदी का संदेश

पीएम मोदी ने एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा, "आज SEMICON India 2025 में सेमीकंडक्टर जगत के दिग्गज सीईओ से मुलाकात की। उनका भारत की क्षमता पर विश्वास साफ झलकता है और वे भारत को वैश्विक सेमीकंडक्टर नवाचार और निर्माण का हब मानकर बड़े स्तर पर निवेश कर रहे हैं। मैंने इस क्षेत्र में भारत की निरंतर सुधार यात्रा पर प्रकाश डाला, जिसमें मजबूत बुनियादी ढांचे का निर्माण, स्किलिंग और इनोवेशन पर जोर शामिल है।"

किन दिग्गजों ने किया शिरकत?

फोटोज और जानकारी के मुताबिक इस बैठक में कई प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं:

ASML CEO – Christophe Fouquet

AMD CTO – Mark Papermaster

Seoul Semiconductors CEO – Chung Hoon Lee

Applied Materials Semiconductor Product Group President – Prabu Raja

Semi President & CEO – Ajit Manocha

KLA CEO – Ahmad Khan

Tokyo Electron President & CEO – Toshiki Kawai

Infineon COO – Alexander Gorski

PSMC President – Martin Chu

भारत बन रहा है चिप मैन्युफैक्चरिंग का ग्लोबल हब

यह मुलाकात न केवल भारत के लिए निवेश और तकनीकी सहयोग के लिहाज से अहम रही, बल्कि इसने यह भी साबित किया कि दुनिया की दिग्गज कंपनियां अब भारत को सेमीकंडक्टर निर्माण और नवाचार के केंद्र के रूप में देख रही हैं।

Tags:    

Similar News