होम अप्लायंसेज बनाने वाली अमेरिकी कंपनी व्हर्लपूल इंडिया बिकने की कगार पर, जानें क्यों

इस डील के बाद व्हर्लपूल कॉर्पोरेशन की कंपनी में हिस्सेदारी एक चौथाई से भी कम रह जाएगी।;

By :  Aryan
Update: 2025-11-10 15:00 GMT

नई दिल्ली। होम अप्लायंसेस बनाने वाली कंपनी व्हर्लपूल इंडिया जल्द ही बिकने वाली है। दरअसल कंपनी का बड़ा हिस्सा ग्लोबल प्राइवेट इक्विटी फर्म एडवेंट इंटरनेशनल खरीदने वाली है। बता दें कि इस महीने के अंत तक दोनों कंपनियों के बीच अंतिम करार होगा।

कंपनी ने लिया फैसला

वॉशिंग मशीन, किचन अप्लायंस,एसी और रेफ्रिजरेटर जैसे घरेलू उपकरण बनानो वाली कंपनी Whirlpool India को वर्ष 2022 में 1.5 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ। इसके बाद से कंपनी लागत कम करने की कोशिश में लगी है। बता दें कि कंपनी अमेरिका जैसे बड़े बाजारों में ब्लेंडर और कॉफी मेकर जैसे अधिक प्रॉफिट दिलाने वाले प्रोडक्ट्स पर फोकस बढ़ा रही है।

Whirlpool India इकलौता दावेदार

Whirlpool India अब इस डील का इकलौता दावेदार बना हुआ है, जिसकी व्हर्लपूल कॉर्पोरेशन के साथ भारतीय यूनिट में 31 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने को लेकर बातचीत चल रही है। जानकारी के मुताबिक, इस साल के आखिर तक डील फाइनल हो सकती है। गौरतलब है कि पहले व्हर्लपूल इंडिया को खरीदने के लिए हैवेल्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी कंपनियां भी दिलचस्पी दिखाई थीं।

एडवेंट की तीसरी खरीद

भारतीय नियमों के मुताबिक, पहले एडवेंट कंपनी के 31 परसेंट हिस्सेदारी खरीदेगा। उसके बाद उसे कंपनी के निवेशकों को और 26 परसेंट खरीदने का ऑफर देना होगा। यदि ऑफर पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया, तो एडवेंट की हिस्सेदारी बढ़कर 57 परसेंट हो जाएगी। यह डील कीमत 9682.88 करोड़ रुपये की होगी। इस डील के बाद व्हर्लपूल कॉर्पोरेशन की कंपनी में हिस्सेदारी एक चौथाई से भी कम रह जाएगी। दरअसल भारत के अप्लायंसेज सेगमेंट में 2015 के बाद से यह एडवेंट की तीसरी खरीद होगी। इससे पहले एडवेंट ने क्रॉम्प्टन ग्रीव्स के कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल बिजनेस और यूरेका फोर्ब्स को अपने नाम किया है।


Tags:    

Similar News