पीएम मोदी पहुंचे आदमपुर एयरबेस, वायुसेना के जवानों का बढ़ाया हौसला, जानें पीएम ने क्या कहा
नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पीएम मोदी आज जालंधर के आदमपुर एयरबेस पहुंचे। इस दौरान पीएम ने वायुसेना के जवानों से मुलाकात की। इस बीच पीएम मोदी सेना के जवानों से बातचीत भी करते दिखे। वहीं जवानों ने पीएम को जानकारी दी।
पाकिस्तान ने किया था झूठा दावा
बता दें कि पीएम का यह दौरा पहले से पूरी तरह से गोपनीय रखा गया था और इसकी किसी को पूर्व सूचना नहीं थी। वहीं रक्षा मंत्रालय के मुताबिक ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आदमपुर एयर बेस सबसे सक्रिय एयर बेसों में से एक था। यह वही एयरबेस है, जिसे नुकसान पहुंचाने का पाकिस्तान ने झूठा दावा किया था।
भारत हमारे सशस्त्र बलों के प्रति हमेशा आभारी रहेगा
वहीं आदमपुर एयरबेस पहुंचकर सेना के जवानों से मिलने की बात पीएम मोदी ने खुद अपने एक्स हैंडल पर बताई। पीएम ने लिखा कि आज सुबह मैं एएफएस आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला। साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही खास अनुभव था। भारत हमारे सशस्त्र बलों के प्रति हमेशा आभारी रहेगा, क्योंकि वे हमारे देश के लिए हर काम करते हैं।
भविष्य में आतंकी हमलों का दिया जाएगा मुंहतोड़ जवाब
हालांकि बीते दिन पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद देश को संबोधित किया। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक नई लकीर बताते हुए पीएम मोदी ने इस दौरान साफ कर दिया कि अभी इसे सिर्फ स्थगित किया गया है। पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि भविष्य में भी आतंकी हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।