Manipur पहुंचे पीएम मोदी, कहा-अच्छा हुआ मैं हेलीकॉप्टर से नहीं आकर सड़क के रास्ते से यहां पहुंचा हूं...जानें ऐसा क्यों कहा...विकास के लिए शांति जरूरी
चुराचांदपुर, मणिपुर। पीएम मोदी ने चुराचांदपुर में 7,300 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में 3,600 करोड़ रुपये से अधिक की मणिपुर शहरी सड़कें, जल निकासी और परिसंपत्ति प्रबंधन सुधार परियोजना: 2,500 करोड़ रुपये से अधिक की 5 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं, मणिपुर इन्फोटेक डेवलपमेंट (MIND) परियोजना, 9 स्थानों पर कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि विकास के लिए शांति जरूरी है।
मैं इस पल को अपने जीवन में कभी नहीं भूल सकता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मणिपुर की धरती साहस और वीरता की धरती है... मैं मणिपुर के लोगों के जज्बे को सलाम करना चाहता हूं। आप सभी भारी बारिश के बावजूद यहां आए, मैं आपके प्यार के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। भारी बारिश के कारण मेरा हेलीकॉप्टर नहीं आ सका, इसलिए मैंने सड़क मार्ग से आने का फैसला किया। मैंने सड़क पर जो दृश्य देखे, उसके लिए मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूं कि आज मेरा हेलीकॉप्टर काम नहीं कर रहा था। जिस तरह से मैंने मणिपुर के युवाओं और बुजुर्गों को हाथों में तिरंगा लिए देखा, मैं इस पल को अपने जीवन में कभी नहीं भूल सकता।
मणिपुर में रेल, रोड बजट कई गुणा बढ़ा
इस दौरान पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि मणिपुर के लोगों के जज्बे को सलाम करता हूं। वहीं पीएम ने कहा कि मणिपुर के नाम में ही मनी है। वहीं पीएम ने कहा कि यहां से 7000 करोड़ के प्रोजेक्ट का शिलान्यास हुआ है। मैं मणिपुर के लोगों को इन परियोजनाओं के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं। 2014 के बाद से मेरा बहुत जोर रहा, मणिपुर के कनेक्टिवीटी पर काम किया है। बीते वर्षों में यहां 3700 करोड़ खर्च हुए । सैकड़ों गांवों में रोड कनेक्टिवीटी में पहुंचाई गई है। यहां के नौजवानों के लिए रोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं। मणिपुर में रेल, रोड बजट कई गुणा बढ़ा है। वहीं पीएम ने कहा कि पहले यहां के गांवों में पहुंचना मुश्किल था।