पीएम मोदी करेंगे यूपी में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण! साक्षी बनेंगे डेढ़ लाख मेहमान, जानें कितनी है लागत
लखनऊ। लखनऊ के वसंत कुंज योजना में बने 'राष्ट्र प्रेरणा स्थल' का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर 2025 को लोकार्पण करेंगे, जिसमें लगभग डेढ़ लाख मेहमान साक्षी बनेंगे। बता दें कि इस कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है और लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के अधिकारी आयोजन स्थल पर डेरा डाले हुए हैं। वही पीएम मोदी इसका लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी आयोजन स्थल तक हवाई मार्ग से आएंगे। इसके लिए सुरक्षा की तैयारियां पुख्ता की जा रही हैं।
232 करोड़ रुपये है लागत
जानकारी के मुताबिक यह 65 एकड़ के विशाल क्षेत्रफल में फैला हुआ है। साथ ही इसका निर्माण कमल के फूल की आकृति में किया गया है और इसकी लागत लगभग 232 करोड़ रुपये है।
तीन प्रमुख भाजपा/जनसंघ के दिग्गज नेताओं की प्रतिमाएं
इस परिसर में तीन प्रमुख भाजपा/जनसंघ के दिग्गज नेताओं - पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, राम मनोहर लोहिया और पंडित दीनदयाल उपाध्याय - की 65 फीट ऊंची प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। लोकार्पण समारोह के बाद, इस स्थल पर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम और कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश भर के प्रमुख कवि भाग लेंगे। यह भव्य परिसर लगभग 1.5 लाख लोगों की क्षमता रखता है और इस विशाल जनसभा को संबोधित करने के लिए भी प्रधानमंत्री यहां आएंगे।
खानपान और पार्किंग के लिए खास इंतजाम
आयोजन में आसपास के पांच जिलों के लोगों लाने के लिए सरकारी इंतजाम भी किए गए हैं। इन लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था भी की जा रही है। अलग-अलग टीमें बनाकर जिम्मेदारी भी दी जा रही है। आयोजन में आने वाली बसों और गाड़ियों को लेकर पार्किंग के इंतजाम भी किए जा रहे हैं।