पीएम ने शेषावतार-माता अन्नपूर्णा मंदिर में की पूजा-अर्चना, थोड़ी देर में ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनेगा अयोध्या
By : Anjali Tyagi
Update: 2025-11-25 05:35 GMT
अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर में ऐतिहासिक ध्वजारोहण से पहले शेषावतार मंदिर और माता अन्नपूर्णा मंदिर में पूजा-अर्चना की। जिसके बाद थोड़ी देर में पीएम मोदगी राममंदिर में ध्वजारोहण करने जा रहे है।
भक्तों को राम मंदिर में प्रवेश नहीं मिलेगा
बता दें कि ध्वजारोहण समारोह का साक्षी बनने के लिए हर उम्र के लोग और भक्त अयोध्या शहर पहुंचे हैं। लेकिन उन्हें आज के इस समारोह में भले ही प्रवेश नहीं मिलेगा, लेकिन सभी रामभक्त रामनगरी पहुंचे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी कुछ ही देर में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के 'शिखर' पर भगवा झंडा फहराएंगे। झंडा फहराने का समय भगवान राम और माता सीता के अभिजीत मुहूर्त के साथ होगा।