पीएम ने Bangal में ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा! कहा-अपराध और भ्रष्टाचार TMC की पहचान, मोदी ने की मेट्रो की सवारी
कोलकाता। पीएम नरेंद्र मोदी बिहार के बाद पश्चिम बंगाल पहुंचे। पीएम ने यहां जेसोर रोड मेट्रो स्टेशन से नोआपारा-जय हिंद विमानबंदर मेट्रो सेवा, सियालदह-एस्प्लेनेड मेट्रो सेवा और बेलेघाटा-हेमंत मुखोपाध्याय मेट्रो सेवा को हरी झंडी दिखाई। वहीं उन्होंने मेट्रो की सवारी की और मेट्रो परियोजनाओं में शामिल स्कूली छात्रों और निर्माण श्रमिकों से बातचीत की। वहीं पीएम ने ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा, कहा कि जब तक यहां बीजेपी की सरकार नहीं आ जाती बंगाल का विकास नहीं होगा। अपराध और भ्रष्टाचार TMC की पहचान है।
दुर्गा पूजा की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं
पीएम ने कहा कि मैं ऐसे समय में आया हूं जब दुर्गा पूजा की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। बड़ा बाजार से लेकर पार्क स्ट्रीट तक, कोलकाता इस उत्सव की तैयारियों और सजावट में व्यस्त है। खुशी और आस्था के इस उत्सव में जब विकास का उत्सव भी जुड़ जाता है, तो खुशियां दोगुनी हो जाती हैं।
कोलकाता में मेट्रो नेटवर्क का भी विस्तार हुआ
पीएम मोदी ने इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कोलकाता जैसे हमारे शहर भारत के इतिहास और हमारे भविष्य दोनों की समृद्ध पहचान है। आज जब भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है तब दमदम, कोलकाता इन शहरों की भूमिका बहुत बड़ी है। ये आयोजन इस बात का प्रमाण है कि आज का भारत अपने शहरों का कैसे कायाकल्प कर रहा है। वहीं पीएम ने इस दौरान कहा कि 2014 से पहले मेट्रो रूट की लंबाई सिर्फ 250 किलोमीटर थी। आज यह लंबाई 1000 किलोमीटर से ज्यादा है। कोलकाता में मेट्रो नेटवर्क का भी विस्तार हुआ है। कोलकाता मेट्रो नेटवर्क में सात नए स्टेशन जोड़े जा रहे हैं। इससे कोलकाता के लोगों का जीवन और भी आसान हो जाएगा।
भारत में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क
पीएम ने कहा कि आज जब भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है, तो दमदम, कोलकाता की भूमिका और बढ़ जाती है। यह कार्यक्रम इस बात का प्रमाण है कि आज का भारत हर शहर के विकास के लिए काम कर रहा है। हर शहर में ग्रीन मोबिलिटी के प्रयास हो रहे हैं, इलेक्ट्रिक चार्जिंग पॉइंट्स और इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढ़ाई जा रही है। मेट्रो नेटवर्क का विस्तार किया जा रहा है और सभी को गर्व है कि भारत में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क है।