पुलिस कहती रही अफवाह लेकिन लो जी मिल गया ड्रोन, वह भी चीन का! ग्रामीणों में दहशत, जानें पूरा मामला
ड्रोन किसका है और छत पर कैसे पहुंचा, इसका पता लगाने के लिए पुलिस छानबीन कर रही है;
बरेली। बरेली जिले के ग्रामीण इलाकों में ड्रोन उड़ने की खबर आ रही है। इस वजह से गांव के लोगों में दहशत का माहौल छाया हुआ है। ऐसे ही चौंका देने वाला मामला फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के मंडोली गांव से सुनने में आया है।
कमल मौर्य ने बताया
मंडोली गांव के निवासी कमल मौर्य ने बताया कि उनके मकान की छत पर सोमवार सुबह ड्रोन पड़ा मिला। उन्होंने कहा कि सुबह उनका बेटा नवनीत मौर्य किसी काम से छत पर गया था, तो उसने छत पर ड्रोन कैमरा पड़ा देखा। फिर वो शोर मचाने लगा, जब परिवार के लोग पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। ड्रोन मिलने की खबर सुनकर पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस मौके पर आई और ड्रोन को कब्जे में ले लिया। ड्रोन पर मेड इन चाइना अंकित था। ड्रोन किसका है और छत पर कैसे पहुंचा, इसका पता लगाने के लिए पुलिस छानबीन कर रही है।
मंडोली के पड़ोसी गांव फरीदापुर में लूटपाट हुई
मंडोली के पड़ोसी गांव फरीदापुर में दिनदहाड़े लूटपाट हुई है।
फरीदापुर गांव निवासी प्रीति ने दी जानकारी
गांव निवासी प्रीति ने कहा कि उसके पति ड्यूटी पर गए थे। वो भी घर पर नहीं थी। उनकी बेटी रूबी घर पर बर्तन धो रही थी, तभी तीन चार बदमाश घर में घुस आए। उन्होंने रूबी को बंधक बनाया, लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने घर में रखी नकदी और जेवरात लूट हैं। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
फतेहगंज पश्चिमी के थाना प्रभारी सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया
फतेहगंज पश्चिमी के थाना प्रभारी सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया दोनों घटनाओं की कड़ी जुड़ी हुई एवं संदिग्ध लग रही है। जांच करने के बाद जल्द खुलासा किया जाएगा, साथ ही कार्रवाई की जाएगी। जबकि ड्रोन को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। ड्रोन उड़ाने वाले को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा, उसके हिसाब से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कस्तूरबा स्कूल में भी ड्रोन उड़ता दिखा
कस्तूरबा गांधी स्कूल की वार्डन सपना पांडे ने बताया है कि चार दिन से स्कूल के ऊपर ड्रोन उड़ता दिख रहा है। वार्डन ने रविवार रात स्कूल में चोर घुसने और छात्राओं के भयभीत होने का जिक्र करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। मौके स्थल पुलिस पर पहुंची लेकिन नहीं कोई सबूत नहीं मिला।
एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा
एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि जब पुलिस जगह पर जाती है तो ड्रोन नहीं दिखता है। ड्रोन से ज्यादा अफवाह फैलाई जा रही है। क्योंकि शादियों में भी आजकल ड्रोन इस्तेमाल किए जा रहे हैं। एसएसपी ने लोगों से अपील की है, अफवाहों पर ध्यान न दें। किसी संदिग्ध व्यक्ति को देखें तो पुलिस को सूचना दें।